रेडमी (Redmi) ने पिछले हफ्ते ही अपने किफायती फोन Redmi Note 12 4G को भारत में लॉन्च किया है। Redmi Note 12 4G में 128 जीबी तक की स्टोरेज और MediaTek Helio G85 चिपसेट मिलता है। फोन के साथ 5000 एमएएच की बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।
Redmi Note 12 4G की कीमत
फोन को तीन कलर ऑप्शन लूनर ब्लैक, फ्रॉस्टेड आइस ब्लू और सनराइज गोल्ड में पेश किया गया है। फोन दो स्टोरेज ऑप्शन 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, इनकी कीमत क्रमशः 14,999 रुपये और 16,999 रुपये है। फोन के साथ कंपनी ICICI बैंक कार्ड पर 1,000 की छूट भी दे रही है। साथ ही ग्राहकों को फोन की खरीदारी पर 1,500 रुपये का लॉयल्टी डिस्काउंट भी मिलेगा। फोन को आज अमेजन इंडिया, कंपनी की ऑफिशियल साइट और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
Redmi Note 12 4G की स्पेसिफिकेशन
फोन के साथ 4G कनेक्टिविटी मिलती है। यह डुअल सिम को सपोर्ट करता है। Redmi Note 12 4G में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले पैनल मिलता है, जो (2400 x 1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स के साथ आता है। स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 13 आधारित MIUI 14 मिलता है।
फोन में 6nm ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर और 8 जीबी तक LPDDR4X रैम का सपोर्ट मिलता है। फोन में 128 जीबी तक UFS2.2 स्टोरेज मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Redmi Note 12 4G का कैमरा
Redmi Note 12 4G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलता है। फोन में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
Redmi Note 12 4G की बैटरी क्षमता
Redmi Note 12 4G में 5,000mAh की बैटरी है और यह 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन IP53 रेटिंग के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिलता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।