Charm of Insta Reels: भारत में शॉर्ट वीडियो का क्रेज किसी बुखार से कम नहीं, और अब Meta ने बम फोड़ दिया है – Instagram Reels ही है इंडिया का असली एंटरटेनमेंट बॉस!
एक ताज़ा IPSOS स्टडी के मुताबिक, Reels ने YouTube, टीवी और बाकी सारे प्लेटफॉर्म्स को धूल चटा दी है।
Charm of Insta Reels: नंबर सुनकर दंग रह जाएंगे
- 97% भारतीय हर दिन शॉर्ट वीडियो देखते हैं
- उनमें से 92% लोग Reels को चुनते हैं अपनी पहली पसंद – बाकी प्लेटफॉर्म्स को साइड में कर दिया गया
- Gen Z और अर्बन हाइ-इनकम ग्रुप के लिए Reels बन चुका है स्टेटस सिंबल।
फैशन, म्यूजिक, मूवी = Reels का असली तड़का
- फैशन कंटेंट को मिलता है 40% ज्यादा प्यार
- ब्यूटी और मेकअप पर 20% ज्यादा व्यूज़
- म्यूजिक और मूवी रील्स पर 16% ज्यादा धमाका
यानी अब Reels सिर्फ स्क्रॉल करने की जगह नहीं, बल्कि कल्चर और कन्वर्सेशन का सेंटर है।
ब्रांड्स और Ads के लिए गोल्डमाइन
Meta का दावा –
- इंडिया के 80% लोग Insta-FB पर नए ब्रांड्स खोजते हैं
- Reels Ads:
- 2x ज्यादा याद रहते हैं
- 4x ज्यादा मैसेज से कनेक्ट करते हैं
- 1.5x ज्यादा असरदार साबित होते हैं
मतलब साफ है – जो ब्रांड Reels पर है, वही मार्केट पर राज कर रहा है।
Meta की सलाह क्रिएटर्स और मार्केटर्स को
- Reels-फ्रेंडली “सोशल-फर्स्ट” कंटेंट बनाओ
- असली और कल्चर-लिंक्ड क्रिएटिव्स पर फोकस करो
- और हां… क्रिएटर्स के साथ कोलैब करो, वरना फैंस आपको स्क्रॉल करके आगे निकल जाएंगे