Honda Activa 7G: दोस्तों भारत में स्कूटी का मतलब ही Activa हैं, और चाहे स्कूल कॉलेज के नौजवान हो या फिर बुजुर्ग सभी के लिए यह स्कूटर पसंदीदा बान हुई हैं। हौंडा की एक्टिवा लंबे समय से देश के लोगो की स्कूटर में पहली पसंद बनी हुई हैं।
बड़े बदलाव के साथ आएगा नया वेरिएंट
लेकिन हम आपको बता दें की बहुत जल्द ही देश में इस स्कूटर का नया वेरिएंट Activa 7G एंट्री लेने वाला हैं जो की काफी ज्यादा एडवांस फीचर्स के साथ बढ़िया डिज़ाइन और किफायती माइलेज भी ऑफर करेगा। स्कूटर में काफी सारे बड़े बदलाव किये गए हैं जिसके बाद यह नयी जनरेशन के साथ ही उतना ही फेमस रहने वाला हैं जितना आजतक रहा हैं।
75 km/l के किफायती माइलेज के साथ
इस नए Honda Activa 7G में अब काफी ज्यादा पॉवरफुल इंजन दिया जा रहा हैं जो की 110cc का होने वाला हैं। यह इंजन स्कूटर में मिलने वाला सबसे एडवांस BS-VI इंजन होगा जो की ज्यादा पावर के साथ कम फ्यूल में अच्छा माइलेज देने में सक्षम होगा। इस इंजन के साथ स्कूटर 75km/l के माइलेज को देने में समर्थ रहेगा।