Saturday, July 27, 2024
Homeट्रेंडिंगGoogle Chrome: गूगल क्रोम मैं बिना पेज लोड किये करें वेबसाइट पर...

Google Chrome: गूगल क्रोम मैं बिना पेज लोड किये करें वेबसाइट पर क्लिक, जाने कैसे?

Google Chrome: अगर आप भी सर्च के लिए गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस खबर से काफी उपयोगी जानकारी मिल सकती है। गूगल क्रोम की एक खास ट्रिक के जरिए आपको अधिक दिक्कत नहीं होगी। क्रोम में बिना क्लिक किए ही प्रीलोड वेबपेज आ जाता है।

क्रोम का फीचर कैसे करता है काम

क्रोम में प्रीलोडिंग फीचर बैकग्राउंड में पहले से लोड हुए वेबपेज होते हैं। क्रोम में प्रीलोडिंग फीचर बैकग्राउंड में पहले से लोड हुए वेबपेज होते हैं। ऐसे में जब भी आप उस वेबपेज के लिए नेविगेट करते हैं तो पेज पहले से ही तैयार होता है।

पीसी और डेस्कटॉप पर प्रीलोडिंग कैसे स्टार्ट करें

चरण1: क्रोम के प्रीलोडिंग फीचर को पीसी और डेस्कटॉप पर आसानी से शुरू किया जा सकता है। इसके लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
चरण2: क्रोम ओपन करके सेटिंग में जाएं।
चरण3: सेटिंग में जाकर बाई ओर परफॉर्मेंस पर क्लिक करें।
चरण4: स्पीड सेक्शन के तहत प्रीलोड पेज के टोंगल को ऑन करें।

मोबाइल पर प्रीलोडिंग कैसे ऑन करें

चरण1: अगर आप क्रोम पर प्रीलोडिंग फीचर को एंड्रॉयड और आईओएस पर ऑन करना चाहते हैं तो इन आसान सी टिप्स को फॉलो करें।
चरण2: सबसे पहले एंड्रॉयड और आईओएस पर क्रोम को ओपन करें।
चरण3: इसके बाद सेटिंग में जाएं।
चरण4: फिर प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर जाकर प्रीलोड पेज पर क्लिक करें।
चरण5: यहां पर आपको दो विकल्प मिलेंगे। आप स्टैंडर्ड प्रीलोडिंग या फिर एक्सटेंडेड प्रीलोडिंग में से किसी एक को चुन सकते हैं।
चरण6: स्टैंडर्ड मोड प्रीलोडिंग पेज यूजर की हिस्ट्री और कुकीज के अनुसार तैयार होती है। वहीं, एक्सटेंडेड मोड में ऐसे पेज को तैयार किया जाता है, जहां पर यूजर्स कभी भी नहीं गए होते।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments