चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने चार लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। गुरदासपुर से सुखजिंदर रंधावा, लुधियाना से अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, खडूर साहिब से कुलबीर जीरा और आनंदपुर साहिब से विजय इंदर सिंगला को टिकट दिया गया है।
नामांकन भरने की तारीख करीब
बता दें कि, नामांकन भरने तारीख करीब आ रही है। 7 मई को लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कांग्रेस ने ऐसे में तीसरी सूची जारी कर चुनावी जंग का शंखनाद कर दिया है। पंजाब में 1 जून को चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने चुनावी प्रचार शुरू कर दिया है।










