ह्यूंदै मोटर्स (Hyundai Motors) की ओर से जल्द ही भारतीय बाजार में नई एसयूवी (SUV) को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले Hyundai कंपनी ने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को नई एसयूवी (SUV) का ब्रान्ड अंबेसडर घोषित कर दिया है। कंपनी का कहना है कि हार्दिक के पास “एक व्यक्तित्व हैं जो स्थायी, भरोसेमंद, करिश्माई, आत्मविश्वास से भरे और स्मार्ट हैं” और यह कंपनी की नई एसयूवी की खूबियों से मेल खाता है. इसके साथ ही कंपनी ने एसयूवी की बुकिंग भी शुरू कर दी है।
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या बने ब्रांड एंबेसडर
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या अब ह्यूंदै की जल्द लॉन्च होने वाली एसयूवी एक्सटर के ब्रान्ड अंबेसडर बन गए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने नया टीवीसी भी जारी किया है, जिसमें हार्दिक पांड्या एसयूवी के साथ दिखाई दे रहे हैं।
शुरू हुई बुकिंग
ह्यूंदै (Hyundai) की ओर से एसयूवी एक्सटर SUV Exter के लिए बुकिंग को भी शुरू कर दिया गया है। कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन या डीलरशिप के जरिए ऑफलाइन मोड में एसयूवी के लिए बुकिंग करवाई जा सकती है। बुकिंग करवाने के लिए 11 हजार रुपये का टोकन अमाउंट देना होगा।
कितना दमदार इंजन
कंपनी की ओर से नई एसयूवी को तीन पावरट्रेन के विकल्प के साथ लाया जाएगा। 1.2 लीटर का कापा पेट्रोल इंजन पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और स्मार्ट ऑटो एएमटी के साथ ही यह इंजन इथेनॉल-20 कम्प्लाइंट होगा। इसके अलावा एसयूवी को सीएनजी के साथ भी लाया जाएगा। इसमें 1.2लीटर का बाई-फ्यूल कापा पेट्रोल और सीएनजी इंजन के साथ पांच स्पीड का मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा।
फीचर्स
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ह्यूंदै एक्सटर में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स को भी दिया जाएगा। इनमें वॉयस इनेबल्ड स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरुफ, डैशकैम के साथ ड्यूल कैमरा भी होगा। जिसमें 5.84 सेमी की स्क्रीन भी मिलेगी। इसमें स्मार्टफोन एप बेस्ड कनेक्टिविटी होगी और मल्टीपल रिकॉर्डिंग मोड्स भी मिलेंगे।
वैरिएंट
ह्यूंदै की नई एसयूवी एक्सटर में कुल पांच वैरिएंट ऑफर किए जाएंगे। इनमें बेस वैरिएंट ईएक्स होगा। जिसके बाद एस, एसएक्स, एसएक्स ऑप्शनल और एसएक्स ऑप्शनल कनेक्ट होंगे। एसयूवी को छह मोनोटोन और तीन ड्यूल टोन एक्सटीरियर रंगों के विकल्प के साथ लाया जाएगा। जिसमें कॉस्मिक ब्लू और रेंजर खाकी जैसे नए रंगों को शामिल किया जाएगा।
कब होगी लॉन्च
ह्यूंदै (Hyundai) की ओर से भारतीय बाजार में नई SUV Exter को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक Hyundai कंपनी Exter SUV को 10 जुलाई को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। एसयूवी को कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा।