देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) की ओर से भारतीय बाजार में नेक्सन ईवी मैक्स का डार्क एडिशन लॉन्च किया गया है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी ने नेक्सन ईवी मैक्स के डार्क एडिशन को किस कीमत और कैसी खूबियों के साथ पेश किया है।
डार्क एडिशन लॉन्च
टाटा मोटर्स (Tata Motors) की ओर से नेक्सन ईवी मैक्स के डार्क एडिशन को लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसे कई खूबियों के साथ लॉन्च किया है। अब इसे वर्जन मैक्स के टॉप वैरिएंट पर पोजिशन किया गया है। डार्क एडिशन को कुल दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है।
एक्सटीरियर में बदलाव
नेक्सन ईवी मैक्स के डार्क एडिशन में कंपनी की ओर से कई बदलाव किए गए हैं। इसके एक्सटीरियर में कार को पूरी तरह से ब्लैक रखा गया है। सामान्य वर्जन में जो नीले रंग के इंसर्ट मिलते हैं वह भी इस वर्जन में काले रंग के रखे गए हैं। सिर्फ फॉग लैंप के पास नीले रंग के इंसर्ट मिलते हैं।
इंटीरियर में बदलाव
एसयूवी के इंटीरियर में भी कई फीचर्स को बदला गया है और कुछ को जोड़ा गया है। ईवी मैक्स के डार्क एडिशन में कंपनी ने वायरलेस चार्जिंग, ऑल ब्लैक इंटीरियर, 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम, सीट्स पर डार्क की बैजिंग दी गई है।
क्या हैं खूबियां
ईवी मैक्स के डार्क एडिशन में बड़ा और बेहतर इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसमें 10.25 इंच की टचस्क्रीन दी गई है, जबकि इसके निचले वैरिएंट्स में सात इंच की स्क्रीन मिलती है। यह सिस्टम छह क्षेत्रीय भाषाओं की कमांड को सुनता है और इन भाषाओं की 180 कमांड को सुन सकता है। रियर में एचडी कैमरा दिया गया है जिससे एसयूवी को रिवर्स करने में आसानी होगी।
कितनी होगी रेंज
एसयूवी में जो मोटर दी गई है उससे 141 बीएचपी और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें 40.5 Kwh बैटरी पैक दिया गया है। इसे फुल चार्ज करने के बाद 453 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
कितनी है कीमत
नेक्सन ईवी मैक्स को कुल दो वैरिएंट में डार्क एडिशन थीम के साथ लाया गया है। इसके एक्सजेड प्लस लग्जरी वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 19.04 लाख रुपये और एक्सजेड प्लस लग्जरी 7.2 KW AC वॉल चार्जर वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत को 19.54 लाख रुपये रखा गया है।