तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी को दिल्ली पुलिस का नोटिस, अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले में पूछताछ के लिए बुलाया

0
289

नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री मुश्किल में घिरते नजर आ रहे है। दिल्ली पुलिस ने रेवंत रेड्डी को नोटिस जारी किया है। और एक मई को पूछताछ के लिए बुलाया है। पुलिस ने उन्हें अपना फोन लाने को भी कहा है। सीएम रेवंत पर अमित शाह का फर्जी वीडियो पोस्ट करने का आरोप है। वहीं इसी मामले में असम पुलिस ने असम से रीतम सिंह नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया है। सीएम हेमंत ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर ये जानकारी दी है।


बता दें कि, गृहमंत्री अमित शाह का एक एडिटेड वीडियो वायरल हुआ था। जिसमे शाह को ये प्रिजेंट करते हुए दिखाया जा रहा था कि उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी की सरकार बनेगी तो वह अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और पिछड़ा वर्ग के ‘असंवैधानिक आरक्षण’ को खत्म कर देगी। जबकि वास्तविकता ये है कि ये एक फर्जी और एडिटेड वीडियो है। वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी और गृह मंत्रालय की तरफ से fir दर्ज कराई गई थी। इसके बाद अब दिल्ली पुलिस ने सीएम रेवंत रेड्डी को नोटिस भेजा है।