Banarasi hajmola chai: चाहे सर्दी हो या गर्मी, चाय पीने वाले लोग इसे हर मौसम में पसंद करते हैं। अब तक आपने दूध वाली चाय, ग्रीन टी, ब्लैक टी आदि पी होगी लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसी चाय का वीडियो चल रहा है, जिसे देखकर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि ये चाय भी हो सकती है। एक फूड ब्लॉगर ने सोशल मीडिया पर ‘हाजमोला चाय’ का वीडियो पोस्ट किया। ये बात कई लोगों को हजम नहीं हो रही है। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि कोई चाय में हाजमोला कैसे डाल सकता है। वैसे, क्या आपने कभी हाजमोला चाय का स्वाद चखा है।
स्वाद की कल्पना आप कर लीजिए
इस स्पेशल चाय को बनाने से पहले दुकानदार गर्म पानी से कांच के गिलास को धोता है। फिर उनमें चीनी, अदरक, पुदीना और गर्म चाय को डालकर मिलाता और उसमें नींबू निचोड़ देता है। इसके बाद वो एक रुपये वाला हाजमोला के पैकेट्स लेकर कूटता और पाउडर को चाय में डालकर अच्छे से मिला देता है। इसके बाद वह चाय को परोसता है। अब स्वाद की कल्पना आप कर लीजिए। क्योंकि लोग तो इसको लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।
गैस नहीं होगी ये चाय पीने से
वायरल वीडियो को 31 लाख व्यूज और 10 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, सैकड़ों यूजर्स ने कमेंट भी किए हैं। जहां कुछ यूजर्स ने लिखा कि चाय के साथ ये कैसे-कैसे खेल किए जा रहे हैं। एक ने लिखा कि इसकी सजा ‘गरुड़ पुराण‘ में पक्का होगी। जबकि कुछ ने कहा कि मुंह बिचकाने से पहले एक बार इस चाय को टेस्ट करके देखो… मजा आ जाएगा। जबकि कुछ यूजर्स ने लिखा कि गैस नहीं होगी ये चाय पीने से।