Flying Electric Car: सड़कों पर लगातार ट्रैफिक बढ़ता जा रहा है। बड़े शहरों में घर से कार लेकर निकलने वाले लोगों को कई बार घंटों ट्रैफिक में फंसकर परेशान होना पड़ता है। लेकिन इन सब झंझटों से राहत मिल सकती है। इसके लिए एक कंपनी ने उड़ने वाली कार (Flying Car) मार्केट में उतार दी है। इस कार की धड़ाधड़ बुकिंग हो रही है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस कार में आपको किसी तरह का फ्यूल डालने की भी जरूरत नहीं है। यह इलेक्ट्रिक कार है। इसका (Flying Car) खर्चा काफी कम है। बस इसे आपको चार्ज करना है और यह हवा में उड़ान भरने के लिए तैयार हो जाएगी। इस कार को घर लाने के लिए आपको ज्यादा रुपये खर्च करने की भी जरूरत नहीं है।
दरअसल स्वीडन की एक कंपनी की ओर से फ्लाइंग इलेक्ट्रिक कार को ऑफर किया जा रहा है। और इस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इसके लिए बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है। आइये जानते हैं किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है और इसमें क्या खूबियां दी जा रही हैं।
फ्लाइंग इलेक्ट्रिक कार
अभी तक कुछ कंपनियों की ओर से फ्लाइंग कार के प्रोटोटाइप को ही दिखाया गया है। लेकिन स्वीडन की एक कंपनी जेटसन वन की ओर से फ्लाइंग इलेक्ट्रिक कार को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इसे बुक करवाया जा सकता है।
कितनी है कीमत
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इसके लिए बुकिंग शुरू है। साथ ही इसकी कीमत की जानकारी भी कंपनी ने वेबसाइट पर दी है। कंपनी की ओर से फ्लाइंग कार के लिए कीमत 98 हजार डॉलर तय की गई है जो भारतीय मुद्रा में करीब 80 लाख रुपये होती है। कार को बुक करवाने के लिए आठ हजार डॉलर यानि कि करीब 6.5 लाख रुपये देने होंगे।
कैसा है डिजाइन
कंपनी की ओर से इसे एक ड्रोन की तरह डिजाइन किया गया है। जिसे देखने पर हैलीकॉप्टर और ड्रोन की खूबियों मिलती हैं। यह एक वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग व्हीकल है। जिसके लिए किसी रनवे की जरूरत नहीं होती। इसे एक ही जगह से आसानी से उड़ाया या लैंड करवाया जा सकता है।
कितनी है लंबाई और चौड़ाई
कंपनी ने इसे सिर्फ एक व्यक्ति के लिए डिजाइन किया है। ऐसे में इसकी कुल लंबाई 2480 एमएम, चौड़ाई 1500 एमएम, ऊंचाई 1030 एमएम रखी गई है। इसे अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के अल्ट्रालाइट वाहनों के लिए बनाए गए नियमों के मुताबिक ही बनाया गया है जिसके कारण इसे चलाने के लिए अमेरिका में किसी भी तरह के लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी।
क्या-क्या हैं इसकी खूबियां
जेटसन की ओर से ऑफर की जा रही फ्लाइंग कार को एल्यूमिनियम और कार्बन फाइबर से बनाया गया है। जिससे इसका वजन कम रखने में मदद मिली है। इसके साथ ही इसमें आठ ताकतवर इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है। कार के वजन को सिर्फ 86 किलोग्राम तक रखा गया है। इसमें हाई डिस्चार्ज लिथियम-ऑयन बैटरी का उपयोग किया गया है। जिसके साथ हाई पावर आउटपुट इलेक्ट्रिक ब्रशलैस आउटरनर मोटर दी गई है जो 88 किलोवॉट की पावर जनरेट करती है। इससे कार को 20 मिनट तक 102 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड के साथ उड़ाया जा सकता है।