अपने दुनिया के तमाम अजीबोगरीब रेस्टोरेंट के बारे में सुना होगा. वियतनाम के फिश कैफे में फर्श पर मछलियां तैरती हैं और बीच में लोग खाना खाते हैं तो जापान के एक रेस्टोरेंट में खून से सनी दीवारों के बीच लोग भोजन का लुत्फ उठाते हैं. यहां पर डिनर करते समय सिर्फ मोमबत्ती या छोटा लैंप ही जलाया जाता है और माहौल को और डरावाना बनाने के लिए सभी वेटर पिशाच वाले कपड़े पहन कर खाना देने आते हैं. अब एक नया कैफे खुला है जहां लोग सांप बिच्छुओं के साथ खाने का लुत्फ उठा रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां आने वालों में बच्चे सबसे ज्यादा हैं.
यह कैफे मलेशिया में खुला है डेकोरी द्वारा फेंग मलेशियाई रेप्टाइल प्रेमी याप मिंग यांग (Yap Ming Yang) के स्वामित्व वाला एक प्रीमियम रेप्टाइल कैफे है. कैफे देश की राजधानी कुआलालंपुर के बाहरी इलाके में स्थित है. और इसे पहला कीड़े मकोड़ों वाला कैफे बताया जा रहा है. कैफे के मालिक याप मिंग यांग सरीसृपों यानी रेप्टाइल्स के दीवाने हैं. उनको लगता है कि सांप और छिपकलियों के साथ अच्छा वक्त बिताने से आम लोगों को उनकी कद्र होगी. लोग कुत्ते बिल्लियों की तरह उन्हें भी प्यार करेंगे. यांग ने रायटर्स को बताया कि अभी हमने सिर्फ उन जीवों को रखा है जो हमारे यहां मिलते हैं. कई दुर्लभ किस्में भी रखी हैं, जिनमें बीयर्डेड ड्रैगन, लेपर्ड गेको और कॉर्न स्नेक. यहां लोग तमाम जीवों को देखते हुए खाने का लुत्फ उठा सकेंगे.
खाते वक्त अचानक आ जाता है सांप
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो के अनुसार, कैफे के कांच के टैंक में कई तरह के जानवर रहते हैं, जिनके बारे में मिंग यांग का दावा है कि ये अक्सर मलेशिया में पाए जाते हैं, जिनमें सांप, तेंदुआ जेकॉस और दाढ़ी वाले ड्रेगन शामिल हैं। ग्राहक जिनमें बच्चे भी शामिल हैं, ड्रिंक्स और खाना का ऑर्डर देते समय जानवरों को पकड़ते हैं। याप मिंग यांग ने मीडिया से बात करते हुए बताया, “लोग केवल बिल्लियों, कुत्तों और ऐसे ही पालतू जानवरों की ही परवाह करते हैं, लेकिन लोग हमेशा रेप्टाइल्स और सांपों को छोड़ देते हैं। लोगों का लगता है कि रेप्टाइल को पालतू नहीं रखा जा सकता।”
हाथ में रखकर लेते हैं सेल्फी
जबसे यह कैफे खुला है लोगों की भीड़ उमड़ रही है. यहां आने वालों में ज्यादातर तादात बच्चों की है. खाना पीना ऑर्डर करते समय भी वे इन्हें अपने हाथ में रखना चाहते हैं. तमाम लोग सांपों, छिपकलियों, टारनटुलस, मेंढकों, बीयर्डेड और लेपर्ड गेको के साथ सेल्फी लेते हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. इससे इस कैफे के प्रति लोगों की दीवानगी और बढ़ गई है. याप ने कहा कि बहुत सारे लोग बाहर इन जंतुओं को नहीं छू सकते लेकिन उन्हें यहां हम मौका दे रहे हैं.
यहां अजीब कारनामे
इसके अलावा भी दुनिया में कई और रेस्टोरेंट हैं जो अजीबोगरीब वजहों से सुर्खियों में रहते हैं. जापान का न्योताईमोरी रेस्टोरेंट. यहां बड़ी सी डाइनिंग टेबल पर यहां की खास डिश सुशी सा साशिमी को लड़कियों के ऊपर रखकर परोसा जाता है. लड़की के चारों तरफ बैठकर लोग बड़े मजे में सुशी खाते हैं. जापान में न्यूड शरीर पर खाना परोसने का यह अजीबोगरीब चलन सालों से है. लंदन में न्यूड रेस्टोरेंट ‘दी बुनियादी’ है. यहां यहां वेट्रेस, शेफ और पब्लिक सभी न्यूड रह कर खाना बनाते, सर्व करते और खाते हैं