Gold Price: वैश्विक संकेतों से सोना रिकॉर्ड स्तर पर, चांदी स्थिर…

0
134

Gold Price: सोने के बाजार में शुक्रवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत रुख और घरेलू कारोबारियों की ताजा खरीदारी से दिल्ली में सोने का भाव ₹900 उछलकर ₹1,06,970 प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया। इसी तरह 99.5% शुद्धता वाला सोना भी ₹900 बढ़कर ₹1,06,100 प्रति 10 ग्राम हो गया। दूसरी ओर, चांदी का भाव ₹1,25,600 प्रति किलोग्राम (सभी कर सहित) पर अपरिवर्तित रहा। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टि की।

फेड की बैठक से पहले निवेशकों का रुख बदला

विश्लेषकों के मुताबिक, निवेशकों की नजर अब अमेरिकी फेडरल रिजर्व की 16-17 सितंबर को होने वाली नीतिगत बैठक पर है। अनुमान लगाया जा रहा है कि फेड ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। दरों में कमी से डॉलर और बॉन्ड यील्ड पर दबाव आता है, जिससे सोना एक सुरक्षित और आकर्षक विकल्प बन जाता है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटीज विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, “कमजोर अमेरिकी रोजगार आंकड़ों के बाद निवेशकों को भरोसा है कि दरें और घटेंगी। इसके साथ रूस-यूक्रेन संघर्ष की अनिश्चितता ने भी सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ाई है।”

Gold Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में रौनक

विदेशी बाजारों में भी कीमती धातुओं ने मजबूती दर्ज की।

  • हाजिर सोना 0.42% चढ़कर $3,551.44 प्रति औंस पर पहुँचा।
  • हाजिर चांदी 0.22% की तेजी के साथ $40.76 प्रति औंस पर बंद हुई।

अमेरिकी रोजगार डेटा पर निगाहें

मीरा एसेट शेयरखान के करेंसी एवं कमोडिटीज प्रमुख प्रवीण सिंह ने कहा कि शुक्रवार देर शाम आने वाली नॉन-फार्म पेरोल रिपोर्ट बाजार के लिए अहम साबित होगी। यह रोजगार बाजार की स्थिति पर प्रकाश डालेगी और फेड की नीति पर सीधा असर डालेगी।

उन्होंने कहा, “फेड अब महंगाई के बजाय रोजगार बाजार को प्राथमिकता दे रहा है। यदि रिपोर्ट कमजोर रही तो दरों में लगातार कटौती का रास्ता खुल सकता है, जिससे सोने की कीमतों को और सहारा मिलेगा।”