Google Update: सोचो ज़रा! आप गूगल पर न्यूज़ स्क्रॉल कर रहे हो और अचानक सामने आ जाए आपका फेवरेट क्रिएटर की इंस्टा पोस्ट, ट्विटर अपडेट या फिर ताज़ा-ताज़ा यूट्यूब शॉर्ट। हां, अब यही हकीकत बनने वाली है। गूगल ने अपने Discover फीड को ऐसा एंटरटेनमेंट हब बनाने का प्लान बनाया है कि स्क्रॉलिंग करते-करते समय का पता ही नहीं चलेगा।
Personalization 2.0 – अब फीड बनेगी आपकी!
गूगल ने लॉन्च किया है नया “Follow” फीचर।
- अब किसी पब्लिशर या क्रिएटर का नाम टैप करो और सीधे फॉलो कर लो।
- फिर आपकी फीड में दिखेगा सिर्फ वही कंटेंट – चाहे वो न्यूज़ हो, यूट्यूब वीडियो या सोशल पोस्ट।
मतलब अब आपकी Discover फीड बनेगी आपकी पर्सनल टाइमलाइन।
Google Update: पब्लिशर्स और क्रिएटर्स के लिए भी Jackpot
पहले सिर्फ “टॉप स्टोरीज़” तक ही खेल सीमित था, लेकिन अब Discover फीड से मिलेगा सीधा कनेक्शन ऑडियंस तक। यानी कंटेंट क्रिएटर्स और न्यूज़ पब्लिशर्स को मिलेगा सीधा रास्ता आपके मोबाइल स्क्रीन तक।
क्यों है ये Update गेमचेंजर?
- न्यूज़ + Insta Reels + Tweets + Shorts = एक ही जगह ऑल-इन-वन एंटरटेनमेंट
- यूजर्स को मिलेगा सुपर-पर्सनलाइज्ड फीड
- पब्लिशर्स और क्रिएटर्स की रीच होगी कई गुना ज़्यादा
- स्क्रॉलिंग अब बनेगी और भी क्रेज़ी और एडिक्टिव