Government bank job: एसबीआई में नौकरी का सुनहरा मौका!
सरकारी बैंक में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के 122 पदों पर भर्ती निकाल चुका है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसकी डेडलाइन है 2 अक्टूबर 2025। यानी आपके पास अब कुछ ही हफ्ते का समय है अपने सपनों की नौकरी पाने के लिए!
कौन-कौन कर सकता है आवेदन?
इस भर्ती की खास बात यह है कि अलग-अलग बैकग्राउंड के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अगर आपके पास है –
- स्नातक डिग्री किसी भी विषय में
- बीटेक/बीई
- सीए / आईसीडब्ल्यूए
- एमबीए / पीजीडीएम / पीजीडीबीएम / पीजीडीबीए
- एमसीए
तो आप भी बन सकते हैं एसबीआई के अगले ऑफिसर!
Government bank job: आयु सीमा
- प्रबंधक: 28 से 35 साल
- उप-प्रबंधक: 25 से 32 साल
- प्रबंधक (क्रेडिट एनालिस्ट): 25 से 35 साल
आवेदन शुल्क
- जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी: ₹750
- एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी: बिल्कुल फ्री!
कैसे होगा चयन?
यहां गेम थोड़ा टफ है –
- पहले होगी शॉर्टलिस्टिंग, यानि सिर्फ क्वालिफाई करना काफी नहीं, बैंक खुद तय करेगा किसे बुलाना है।
- फिर होगा इंटरव्यू, जो 100 अंकों का होगा।
- मेरिट लिस्ट सिर्फ इंटरव्यू के नंबरों पर बनेगी। टाई होने पर उम्र वाले सीनियर उम्मीदवार को मिलेगा फायदा।
कॉल लेटर
इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर सीधे आपके ईमेल या एसबीआई वेबसाइट पर मिलेगा। कोई हार्ड कॉपी पोस्ट से नहीं आएगी, इसलिए मेल-इनबॉक्स और वेबसाइट चेक करते रहना जरूरी।
वेतन पैकेज – सपना सच करने वाला!
एसबीआई अपने ऑफिसर्स को इतना शानदार वेतन दे रहा है कि सुनकर ही मोटिवेशन आ जाए –
₹64,820 से शुरू होकर ₹1,05,280 तक!
इसके अलावा पर्क्स, एलाउंस और बेनिफिट्स तो बैंकिंग सेक्टर की पहचान ही हैं।