लांच होते ही मच गयी धूम…इज्जत में चार चाँद लगा देगी ये नयी Jawa Perak

0
232

Jawa Perak 2024: दोस्तों क्लासिक बाइक बनाने वाली लीजेंड कंपनी Jawa ने अपनी नयी Jawa Perak Bobber को पेश कर दिया हैं। बाइक काफी यूनिक डिज़ाइन के साथ आ रही हैं और इसमें पॉवरफुल इंजन भी देखने को मिलने वाला हैं। इस बाइक को लेकर सड़को पर निकलने के बाद सबकी निगाहे आप पर ही रहने वाली हैं।

नए कलर ऑप्शन के साथ Jawa Perak 2024

Jawa Perak Bobber 2024 के डिज़ाइन एलिमेंट में भी बदलाव किये गए हैं। बाइक में एक नया Stealth Matte Black/Matte Grey डुअल-टोन स्कीम ऑफर की जा रही है। नयी पेराक में पीतल की टैंक बैजिंग और एक फ्यूल कैप को भी अपडेट किया गया है। बाइक के लुक और कम्फर्ट को भी अपडेट करने के लिए सीट की पोजीशन में भी बदलाव किये गए हैं।

इंजन में अपग्रेड

Jawa Perak 2024 के इंजन में अपग्रेड देखने को मिले हैं, नए इंजन में काफी कम नॉइज, वाइब्रेशन और हार्ड (एनवीएच) लेवल के साथ बेहतर गियर शिफ्ट देने की कोशिश की गयी है। ता है। बाइक में आपको 334cc का पॉवरफुल लिक्विड-कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा जो की 7,500rpm पर 29bhp की पावर और 5,500rpm पर 30nm का टॉर्क बनाता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया हैं, जो स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ आते हैं।

फीचर्स से भरपूर

जावा पेराक में डिजिटल इनसेट के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। डिजिटल इनसेट ओडोमीटर रीडआउट दिखाता है जबकि एनालॉग कंसोल स्पीडोमीटर और ईंधन गेज रीडआउट को दिखाता है। इसमें हैलोजन हेडलाइट यूनिट है जबकि टेल लैंप एक एलईडी यूनिट है।

भारतीय बाजार में किमत

Jawa Perak Bobber 2024 की कीमतों पर नजर डाले तो इसकी सुरुवाती एक्स शोरूम 2,13,187 रुपये रखी गयी हैं। भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, एनफील्ड उल्का 350, होंडा सीबी350, येज़्दी रोडस्टर, बेनेली इम्पीरियल 400 और कीवे वी302सी जैसी बाइक के साथ रहता हैं।

इंजन334 सीसी
पावर39.9 पीएस
टॉर्क30 एनएम
माइलेज34.05 किमी/लीटर
वजन185 किग्रा
ब्रेकडबल डिस्क