Sunday, December 22, 2024
Homeट्रेंडिंगPDF File से हमेशा के लिए कैसे हटाएं Password, बस करें यह...

PDF File से हमेशा के लिए कैसे हटाएं Password, बस करें यह काम…

Password Remove: आपके पास भी अगर Gmail या फिर Email पर कोई भी ऐसी पीडीएफ फाइल (PDF File) रिसीव हुई है जोकि पासवर्ड प्रोटेक्टेड है तो आप कैसे बिना पासवर्ड के भी फाइल को ओपन कर सकेंगे।

PDF फाइल का हटाए पासवर्ड

अगर आपके पास Gmail पर आपको कोई PDF फाइल रिसीव हुई है जो कि पासवर्ड प्रोटेक्टेड है तो सबसे पहले तो इस फाइल को ओपन करें।फाइल को ओपन करने के बाद पासवर्ड डालें। पासवर्ड डालने के बाद जब आपकी फाइल ओपन हो जाए तो प्रिंट कमांड दीजिए।

जैसे आप कमांड देंगे आपको Save as PDF ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन की मदद से आप डुप्लीकेट पीडीएफ फाइल बन जाएगी, इस फाइल को आप अपने डिवाइस में सेव कर लीजिए। अब डिवाइस में जो आपके डुप्लीकेट फाइल है, आप जब भी इस फाइल को ओपन करेंगे तो यह जो पीडीएफ फाइल है बिना पासवर्ड के ओपन होगी। अक्सर हमे कुछ ऐसे ईमेल मिल जाते हैं, जिनमें पासवर्ड प्रोटेक्टेड PDF फाइल होती है।

ज्यादातर समय हमारे पास इनके पासवर्ड होते हैं।लेकिन कभी -कभी इनको खोलना हमारे लिए मुश्किल हो जाता है।ऐसे में अगर आपको भी मेल पर पासवर्ड से सुरक्षित फाइल मिली है लेकिन इसे खोलने में कठिनाई हो रही है। हर बार PDF फाइल खोलने पर बार-बार पासवर्ड डालने से आप परेशान हो रहे हैं तो हम आपकी परेशानी कम करने के लिए कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिससे आप PDF से पासवर्ड हटा सकते हैं।

कई प्रकार के होते है पासवर्ड

बता दें कि पासवर्ड प्रोटेक्टेड PDF फाइलें अधिक सुरक्षित होती है। लेकिन फाइल को खोलना एक बड़ा काम है क्योंकि आपको पासवर्ड याद रखने की जरूरत होती है। ऐसे में आप पासवर्ड को हटा सकते हैं। उपयोग किए गए पासवर्ड सुरक्षा के प्रकार के आधार पर, PDF फाइल से पासवर्ड हटाने के कई तरीके हैं। आइए जानते हैं कि PDF से पासवर्ड कैसे हटाएं।

PDF रीडर का उपयोग करके ऐसे हटाएं पासवर्ड

अगर आपकी PDF फाइल में ‘ओनर पासवर्ड’ है जो एडिटिंग, प्रिंटिंग या कॉपिंग को प्रतिबंधित करता है, तो आप एडोब एक्रोबैट या फॉक्सिट रीडर जैसे PDF रीडर का उपयोग करके इसे हटा सकते हैं।

  1. सबसे पहले PDF को अपने लैपटॉप या पीसी पर एक्रोबैट प्रो जैसे PDF रीडर में खोलें।
  2. अब चूज Tools > एनक्रिप्ट > रिमूव सिक्योरिटी पर क्लिक करें।
  3. अगर आपके डॉक्यूमेंट में ‘Document Open’ पासवर्ड है, तो उसे निकालने के लिए OK पर क्लिक करें।
  4. अगर आपके डॉक्यूमेंट में परमिशन पासवर्ड है, तो पासवर्ड दर्ज करें बॉक्स में सही पासवर्ड टाइप करें और फिर OK क्लिक करें।
  5. एक बार जब आप पासवर्ड दर्ज करते हैं, तो सॉफ्टवेयर डॉक्यूमेंट से पासवर्ड को स्थायी रूप से हटा देगा।

Google क्रोम पर ऐसे हटाएं PDF का पासवर्ड

  1. सबसे पहले PDF फाइल को अपने गूगल क्रोम में खोलें।
  2. इसके बाद फाइल खोलने के लिए PDF पासवर्ड डालें।
  3. अब Ctrl + P दबाएं या File>Print>Save As PDF पर जाएं।
  4. PDF फाइल को वांछित स्थान पर सुरक्षित करें और नई फाइल में कोई पासवर्ड नहीं होगा।
RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group