Hyundai Motor: ह्युंडई देगी जीएसटी सुधारों का पूरा फायदा, कारों की कीमतों में 2.4 लाख तक की कटौती…

0
59

Hyundai Motor: ह्युंडई मोटर इंडिया ने रविवार को ऐलान किया कि वह हाल ही में हुए जीएसटी सुधारों का पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाएगी। इसके तहत कंपनी अपनी पूरी पैसेंजर व्हीकल रेंज में बड़ी कीमतों में कटौती कर रही है।

नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी, यानी ग्राहकों को यह राहत त्योहारी सीजन की शुरुआत से पहले ही मिल जाएगी।

किन मॉडलों पर कितना फायदा?

  • ह्युंडई टक्सन: सबसे बड़ी कटौती, ₹2,40,303 तक सस्ती
  • ग्रैंड i10 निओस, ऑरा, एक्सटर, i20, वेन्यू, वरना, क्रेटा और अलकज़ार: ₹60,000 से लेकर ₹1.2 लाख से अधिक तक की कमी

कंपनी की प्रतिक्रिया

ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक उनसू किम ने कहा:
“सरकार का यह प्रगतिशील कदम ऑटो उद्योग को मजबूती देगा और करोड़ों भारतीयों के लिए कार खरीदना और अधिक किफायती बनाएगा।”

उन्होंने जोड़ा कि ह्युंडई भारत की विकास यात्रा में साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध है और ग्राहकों को मूल्य, नवाचार और ड्राइविंग का आनंद देने वाली कारें पेश करती रहेगी।

जीएसटी सुधारों में क्या बदला?

  • छोटी कारें (लंबाई 4 मीटर से कम, पेट्रोल इंजन 1200cc तक या डीज़ल इंजन 1500cc तक): अब 28% की बजाय 18% जीएसटी लगेगा।
  • बड़ी कारें: अब 40% जीएसटी, लेकिन पहले जैसा अतिरिक्त सेस नहीं।

Hyundai Motor: असर

ह्युंडई का मानना है कि “जीएसटी 2.0” सुधार से कारों की कीमतें घटेंगी, ग्राहकों का भरोसा बढ़ेगा और ऑटो सेक्टर की बिक्री को त्योहारी सीजन में नई रफ्तार मिलेगी।