IBPS Clerk Job: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) की ओर से क्लर्क (कस्टमर सर्विस एसोसिएट) के 10277 पदों पर भर्ती के लिए अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक क्लर्क के पदों पर आवेदन नहीं किया है, अब वे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अब आवेदन 28 अगस्त तक किया जा सकता है। पहले यह तारीख 21 अगस्त थी। उम्मीदवार इस अवसर का लाभ उठाकर अंतिम तारीख से पहले अपना आवेदन और फीस भुगतान कर सकते हैं। आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2025 की प्रारंभिक परीक्षा अक्तूबर 2025 में आयोजित होगी। प्रारंभिक परीक्षा सफलतापूर्वक पास करने वाले अभ्यर्थियों को मेन्स एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा, जो नवंबर 2025 में आयोजित होगा। जो उम्मीदवार IBPS Clerk परीक्षा की तैयारी कर रहे है, अब वे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर 28 अगस्त तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
यूपी में सबसे ज्यादा पद
आईबीपीएस क्लर्क की इस भर्ती में सबसे ज्यादा पद उत्तर प्रदेश की बैंकों के लिए हैं। यहां 1315 पदों के लिए आईबीपीएस ने वैकेंसी निकाली है। इसके बाद महाराष्ट्र, कर्नाटक में भी 1000 से ज्यादा पोस्ट हैं।
IBPS Clerk Job के लिए योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक पूरा किया हो। साथ ही उम्मीदवारों के पास अन्य निर्धारित पात्रताएं भी होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष व अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है। यानी जन्म 02.08.1997 से पहले और 01.08.2005 के बाद का नहीं होना चाहिए। एससी/एसटी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी गई है। साथ ही, उम्मीदवार के पास कंप्यूटर ऑपरेशन या लैंग्वेज का कोई सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, डिग्री होना चाहिए या उन्होंने स्कूल/कॉलेज में कंप्यूटर/आईटी विषय पढ़ा हो।
चयन प्रक्रिया और सैलरी
क्लर्क के पद की बेसिक सैलरी लगभग 24,050 रुपये से शुरू होती है और धीरे-धीरे बढ़कर 64,480 रुपये तक पहूंचती है। इसके अलावा, उम्मीदवार को अलग-अलग भत्ते और अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं, जिससे सरकारी बैंक में काम करने का लाभ और आकर्षण दोनों बढ़ जाते हैं। इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा और ऑनलाइन मेन्स परीक्षा के आधार पर होती है। प्रीलिम्स परीक्षा में 100 प्रश्नों के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा। इसमें इंग्लिश लेंग्वेज के 30 प्रश्न (30 अंक), न्यूमेरिकल एबिलिटी के 35 प्रश्न (35 अंक) और रीजनिंग एबिलिटी के 35 प्रश्न (35 अंक) शामिल होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर पर प्री और मेन्स दोनों ऑब्जेक्टिव टेस्ट में 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। फाइनल मेरिट केवल मुख्य परीक्षा के अंकों के आधार पर बनाई जाएगी। उम्मीदवार केवल एक राज्य के लिए आवेदन कर सकते हैं, हालांकि परीक्षा सेंटर किसी अन्य राज्य में भी हो सकता है।
ऐसे करें स्वयं अप्लाई
- क्लर्क (कस्टमर सर्विस एसोसिएट) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- क्लर्क के पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर विजिट करें।
- इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर Click here for New Registration लिंक पर क्लिक करें।
- अब आवश्यक जानकारी को दर्ज करके अकाउंट को लॉगिन करें।
- इसके बाद शैक्षणिक योग्यता व आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी हस्ताक्षर व फोटो को अपलोड करें।
- निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के बाद सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ लें।
- अंत में फॉर्म सबमिट करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।