Home ट्रेंडिंग नई कार खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

नई कार खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

0
116

देश में कई लोग अपनी पहली कार खरीदने के समय कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं। जिसके कारण बाद में उनको परेशानियां होती हैं। हम इस खबर में आपको कुछ ऐसी जानकारी दे रहे हैं। जिनको ध्यान में रखते हुए नई कार खरीदते समय किसी तरह की परेशानी नहीं होती।

फीचर्स को देखें

बाजार में नई कारों में कंपनियों की ओर से कई तरह के फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स ऑफर किए जा रहे हैं। इनमें से कुछ फीचर स्टैंडर्ड और कुछ फीचर्स को कुछ खास वैरिएंट्स तक ही सीमित रखा जाता है। ऐसे में आपके लिए यह जरूरी हो जाता है कि जिन फीचर्स की आपको अपनी कार में जरुरत होगी क्या वह सभी उस कार में हैं, जिसे आप पसंद कर रहे हैं। इसलिए हमेशा कार खरीदने से पहले उसके सभी फीचर्स की जानकारी लें।

न करें जल्दबाजी

कभी भी कार खरीदने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि एक बार अगर गलत फैसला लिया जाए तो फिर कम समय में कार को बदलना आसान नहीं होता। इसके लिए कार की टेस्ट ड्राइव काफी जरूरी हो जाती है।

लें टेस्ट ड्राइव

किसी भी कार को तय करने से पहले उसकी टेस्ट ड्राइव जरूर लें। टेस्ट ड्राइव लेने के बाद ही आपको इस बात की सही जानकारी मिल पाती है कि जो कार आप अपने लिए खरीदने जा रहे हैं, वह असल में आपके लिए कितनी फायदेमंद होगी।

कीमत का रखें ध्यान

कार खरीदते समय सबसे पहले कीमत का ध्यान रखना चाहिए। कोशिश करनी चाहिए कि आपके बजट में ही कार खरीदी जाए। कई बार लोग अपने बजट से ऊपर जाकर भी कार खरीदते हैं, जिससे बाद में समस्या होने लगती है।