कम कीमत में तगड़ा प्रोसेसर लेकर आया Vivo T3x 5G फ़ोन साथ ही बड़ी बैटरी भी लेकर आया

0
470

Vivo T3x फ़ोन का सॉलिड लुक

कम कीमत में तगड़ा प्रोसेसर लेकर आया Vivo T3x 5G फ़ोन साथ ही बड़ी बैटरी भी लेकर आया Vivo T3x का 5G phone के अट्रेक्टिव लुक की बात करे तो रेड कलर वेरिएंट ग्लॉसी फिनिश के साथ दिखाई देगा। अब पीछे की और गोल कैमरा मॉड्यूल भी उपलब्ध किया जायेगा। Vivo T3x 5G phone में दो कैमरे और एक LED फ्लैश है

Vivo T3xफ़ोन का सुपर डिस्प्ले

Vivo T3x 5G में 6.72 इंच का बड़ा डिस्प्ले है जिसमें 120 हर्ट्ज की उच्च ताज़ा दर और 2408 x 1080 पिक्सल का फुल एचडी + रिज़ॉल्यूशन है। डिस्प्ले में 1000 निट्स की चमक, 339 पीपीआई की पिक्सेल घनत्व और 83% एनटीएससी रंग सरगम ​​​​को कवर किया गया है, जो जीवंत और स्पष्ट दृश्य सुनिश्चित करता है।

Vivo T3x  फ़ोन का जबरदस्त डिस्प्ले और तगड़ी बैटरी

Vivo T3x का 5G smartphone के मुताबिक ये ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट और 6,000mAh की बड़ी बैटरी होगी। जिसके मुताबित ऑडियो बूस्टर फीचर के साथ डुअल स्पीकर सेटअप होने की बात कही जा रही जो वॉल्यूम को 300% तक बढ़ाया जा सकता।

Vivo T3x फ़ोन की कीमत और लॉन्च

कम कीमत में तगड़ा प्रोसेसर लेकर आया Vivo T3x 5G फ़ोन साथ ही बड़ी बैटरी भी लेकर आया भारत में Vivo T3x 5G की कीमत 13,499 रुपये से शुरू होती है। यह 26 अप्रैल, 2024 तक भारत में क्रोमा पर सबसे कम कीमत पर उपलब्ध है।