किआ मोटर्स (KIA Motors) की ओर से मिड साइज SUV सेल्टॉस का फेसलिफ्ट वर्जन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। किआ की ओर से मिड साइज एसयूवी सेल्टॉस को भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इस एसयूवी को चार जुलाई को पेश किया गया था।
कैसा है डिजाइन
किआ की ओर से मिड साइज एसयूवी सेल्टॉस को फेसलिफ्ट के साथ पेश किया गया है। एसयूवी में पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, एलईडी फॉग लैंप, नई फ्रंट ग्रिल, नया बंपर दिया गया है। इसके अलावा इसके रियर में भी कंपनी ने टेल लाइट्स को भी अपडैट किया है। एलईडी बार को बेहतर तरीके से डिजाइन किया गया है। इसके साथ ही नई स्क्डि प्लेट दी गई है और इसके अलॉय व्हील्स को भी नया डिजाइन दिया गया है।
खास इंटीरियर
किआ ने सेल्टॉस फेसलिफ्ट में 10.25 इंच की दो स्क्रीन दी हैं, जिसमें से एक में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दूसरी में इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। पहले के मुकाबले नई सेल्टॉस का इंटीरियर काफी प्रीमियम देने की कोशिश की गई है। एसएयूवी में इंटीरियर के अंदर नई और बेहतर अपहोल्स्ट्री दी गई है। साथ ही ऑडियो को भी बेहतर किया गया है। एसयूवी में अब पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर को भी ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा इसमें फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, एंबिएंट लाइटिंग, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, हेड्स-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स भी इसमें दिए गए हैं।
कितना दमदार इंजन
कंपनी की ओर से सेल्टॉस फेसलिफ्ट को पेट्रोल और डीजल के साथ ही टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। एसयूवी में 1.5 लीटर का नैचुरल एस्पिरेटिड इंजन, 1.5 लीटर का सीआरडीआई वीजीटी डीजल इंजन और 1.5 लीटर का टी-जीडीआई इंजन दिया गया है। कंपनी के मुताबिक एसयूवी का टर्बो इंजन अपने सेगमेंट में सबसे शक्तिशाली इंजन है। इससे 160 पीएस की पावर और 253 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट होता है। इसके साथ ही एसयूवी में ट्रांसमिशन के पांच विकल्प दिए गए हैं, जिनमें मैनुअल, आईएमटी, आईवीटी, डीसीटी और 6एटी शामिल हैं।
कितनी है सुरक्षित
सेल्टॉस को पहले के मुकाबले काफी सुरक्षित बनाने की कोशिश की गई है। कंपनी के मुताबिक इसकी बिल्ड क्वालिटी को पहले से ज्यादा बेहतर किया गया है। इसके साथ ही इसमें कई सेफ्टी फीचर्स को स्टैंडर्ड रखा गया है। इन फीचर्स में छह एयरबैग्स, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक, ईएसपी, एबीएस, ईबीडी, टीपीएमएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही एसयूवी में ADAS जैसे फीचर को भी जोड़ा गया है।
कितनी है कीमत
किआ की ओर से सेल्टॉस फेसलिफ्ट 10.90 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसके टॉप वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 20 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी की ओर से इस एसयूवी के कुल 18 वैरिएंट ऑफर किए जा रहे हैं।