Video: संसार का सबसे लम्बा विषधर सर्प है किंग कोबरा इसकी लम्बाई 5.6 मीटर तक होती है। सांपों की यह प्रजाति दक्षिणपूर्व एशिया एवं भारत के कुछ भागों में खूब पायी जाती है। एशिया के सांपों में यह सर्वाधिक खतरनाक सापों में से एक है। इसकी लंबाई 20 फिट तक हो सकती है। तथा यह भारत के दक्षिण क्षेत्रों में बहुतायात में पाया जाता है। ये एक अत्यधिक मांसाहारी सांप है, जिसके आहार में न केवल अन्य जानवर, बल्कि अन्य सांप भी शामिल हैं।
एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति ने सैकड़ों कोबरा सांपों को पालतू बना लिया। वह रोज उन्हें शानदार खाना भी देता है। हाल ही में, एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति ने सैकड़ों कोबरा सांपों को पालतू बना लिया।
वीडियो वायरल होने पर देखा जा सकता है कि जब व्यक्ति ने खाना देने में देरी की, तो किंग कोबरा गुस्से से लाल हो गया और फिर अपने मालिक पर ही अटैक कर दिया।
एक शख्स पहले सांपों को खिलाने के लिए सड़ा-गला मांस प्लेट में रखता है और फिर किंग कोबरा सांप को उसके छोटे से बाड़े से निकालता है। भूखे सांप को मालिक ने काफी देर में निकला, जिसकी वजह से वह काफी गुस्से में था और जैसे ही उसने बाहर निकाला तो वह सबसे पहले अपने मालिक पर हमला कर दिया। हालांकि, उसने सांप को हैंडल करने वाले डंडे से उसका सिर घुमाया और खाने की तरफ छोड़ दिया। हालांकि, सांप तुरंत ही खाने की तरफ बढ़ा और फिर एक-एक करके उसे निगलने लगा। इस वीडियो को देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
इस किंग कोबरा के वीडियो को वियतनाम का होने का दावा किया जा रहा है। यह डरावने वीडियो को “Cobra Giant” नामक यूट्यूब चैनल ने पोस्ट किया गया है। इस चैनल पर सांपों से जुड़े कई सारे वीडियो मौजूद हैं।