Viral Video: सेहत के लिए योग बेहद फायदेमंद होता है। इसको लोग अपनी दिनचर्या में शामिल कर रहे हैं। योग से सिर्फ शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक तौर पर भी कई फायदे मिलते हैं। दुनियाभर में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस मौके पर सोशल मीडिया पर योग करते हुए कई लोगों के वीडियो सामने आए हैं, लेकिन क्या आपने किसी जानवर को योग करते हुए कभी देखा है? शायद आपने नहीं देखा होगा, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बेहद खूबसूरत वीडियो वायरल हो रहा है। इस दुर्लभ वीडियो में एक तेंदुआ इस अंदाज में स्ट्रेचिंग कर रहा है, जिस देखकर लोग कह रहे हैं कि वह ‘सूर्य नमस्कार’ कर रहा है।
अगर आप भी यकीन नहीं कर पा रहे हैं, तो इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं। यह वीडियो थोड़ा पुराना है, क्योंकि एक आईएफएस अधिकारी ने कुछ महीने पहले पोस्ट किया था। यह वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, भारतीय वन सेवा’ (IFS) अधिकारी सुशात नंदा ने जंगल के इस खूबसूरत वीडियो को 27 मार्च को शेयर किया था। उन्होंने कैप्शन लिखा है तेंदुए द्वारा सूर्य नमस्कार। इस वीडियो को लोग अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर शेयर कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि तेंदुए की सुबह की शानदार कसरत।
Surya Namaskar by the leopard 👌👌
— Susanta Nanda (@susantananda3) March 27, 2023
Via @Saket_Badola pic.twitter.com/jklZqEeo89
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो सिर्फ 27 सेकेंड का है। वीडियो में देखा जा सकता है तेंदुआ अपना शरीर स्ट्रेचिंग कर रहा है। तेंदुआ की अंगड़ाई लेने का यह अंदाज लोगों को लग रहा है कि वह सूर्य नमस्कार’ कर रहा है।