Sunday, September 8, 2024
Homeट्रेंडिंगये हैं कम कीमत वाले टॉप-5 पैसा वसूल 5G Smart Phone, जानें...

ये हैं कम कीमत वाले टॉप-5 पैसा वसूल 5G Smart Phone, जानें फीचर्स…

भारत में 10 हजार रुपये बजट वाले फोन काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं इस कीमत पर कई स्मार्टफोन (Smart Phone) कंपनियां है जो हर साल कई सारे फोन भारत में लॉन्च करती हैं। इन कंपनियों में रियलमी, रेडमी, पोको, लावा, नोकिया जैसी कंपनियां भी शामिल हैं। इन स्मार्टफोन में अच्छा कैमरा, बड़ी बैटरी और डेली यूज के लिए अच्छी परफॉरमेंस वाला प्रोसेसर भी आपको देखने मिल जाता है। यदि आप भी 10 हजार से कम कीमत में किसी अच्छे स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको कम कीमत वाले टॉप-5 स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे। चलिए जानते हैं।

Redmi A1+ स्मार्टफोन 8,449 रुपये

Redmi A1

Redmi A1+ की शुरुआती कीमत 8,449 रुपये है। हालांकि फोन को 7,499 रुपये की कीमत पर पेश किया गया था। फोन में 6.52 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। फोन के साथ डुअल सिम कार्ड सपोर्ट और प्री-इंस्टॉल एफएम रेडियो भी मिलता है। Redmi A1 Plus के साथ मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर और 3 जीबी तक LPDDR4X रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज सपोर्ट मिलता है।

फोन के साथ सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। Redmi A1 Plus में 8 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी और 10W की चार्जिंग का सपोर्ट है।

Realme C33 स्मार्टफोन 8,975 रुपये

Realme C33

Realme के इस फोन को 8,975 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। फोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले और Unisoc T612 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा इस फोन में 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Realme C33 में दो रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल और दूसरा लेंस 0.3 मेगापिक्सल का मिलता है। फोन में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही फोन में 5000mAh बैटरी का सपोर्ट है।

Moto G31 स्मार्टफोन 9,499 रुपये

Moto G31

Moto G31 में मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस OLED पंच होल डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। यानी 10 हजार से कम कीमत में आपको OLED डिस्प्ले मिलने वाली है। Moto G31 में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यानी फोन वैल्यू फॉर मनी पैक है।

Nokia C31 स्मार्टफोन 9,999 रुपये

Moto G31 1

नोकिया के इस फोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। नोकिया सी 31 चारकोल, मिंट और सियान कलर ऑप्शन में मिलता है। Nokia C31 में 6.7 इंच की एचडी डिस्प्ले और तीन दिन की बैटरी लाइफ का सपोर्ट मिलता है। यानी मल्टिमीडिया यूजर्स के लिए बढ़िया फोन है। डिस्प्ले के साथ 2.5 कर्व्ड ग्लास का प्रोटेक्शन मिलता है। फोन में ऑक्टा कोर यूनिसोक प्रोसेसर और 4 जीबी तक रैम के साथ 64 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है।

फोन एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट भी मिलता है। नोकिया सी 31 में 13 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 5050 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 10 वाट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Lava Blaze 5G स्मार्टफोन 10,999 रुपये

Lava Blaze 5G

Lava Blaze 5G भारत का सबसे कम कीमत वाला 5जी स्मार्टफोन है। लावा ब्लैज 5जी की कीमत 10,999 रुपये है। हालांकि, ऑफर्स के साथ इस फोन को भी 10 हजार तक की कीमत पर खरीदा जा सकता है। फोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले और 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन के साथ साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा फेस अनलॉक भी है।

फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर और 5000 एमएएच की बैटरी का सपोर्ट है। इसके अलावा Lava Blaze 5G में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का और अन्य लेंस AI हैं। फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group