Realme Narzo सीरीज के दो नए फोन लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स

0
167

नई दिल्ली। मशहूर चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी ने भारतीय बाजार में पाने दो नए स्मार्टफोन लांच कर दिए है। इनके नाम Realme Narzo 70 5G और Realme Narzo 70x 5G है। कंपनी ने इन दोनों फोन में तगड़े फीचर्स दिए है। तो चलिए जानते है। इन फोन के बेहतरीन फीचर्स और कीमत।  

Realme 70x 5G के स्पेसिफिकेशन्स

फोन में 6.72 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जो एचडी प्लस रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, और 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। इस फोन में प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। यह फोन Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 ओएस पर रन करता है। इस फोन का पहला वेरिएंट 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 11,999 रुपये है। वहीं फोन का दूसरा वेरिएंट 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 13,499 रुपये है।


Realme 70 5G के स्पेसिफिकेशन्स

फोन में 50MP के एआई कैमरा के साथ 2MP का पोरट्रेट कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में 6.72 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जो एचडी प्लस रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, और 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। फोन में प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट दी गई है। इस फोन का पहला वेरिएंट 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 15,999 रुपये है। वहीं दूसरा वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 16,999 रुपये है।