Sunday, May 19, 2024
Homeट्रेंडिंगमनीष सिसोदिया को भी नहीं मिली राहत, 7 मई तक बढ़ी न्यायिक...

मनीष सिसोदिया को भी नहीं मिली राहत, 7 मई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

नई दिल्ली। दिल्ली के कथित शराब घोटाले मामले में मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ रही है। दिल्ली शराब नीति से जुड़े CBI के मामले में फिलहाल चार्ज फ्रेम नहीं करने की मांग को लेकर याचिका पर  राउज़ ऐवन्यू  कोर्ट ने केंद्रीय जांच एजेंसी से जवाब मांगा है। जिसके बाद कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की  न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दी है।

आरोपियों के वकील ने जज से सुनवाई के दौरान कहा कि हमको कोर्ट रूम से वॉक आउट नहीं करना था। हम इसके लिए माफी भी मांगते हैं। जज ने नाराजगी जताते हुए कहा कि हमने पहले बार इस तरह का बर्ताव देखा है। आप दलील पूरी होते ही कोर्ट के बाहर चले गए। वहीं दिल्ली आबकारी नीति से जु़ड़े सीबीआई के मामले की अगली सुनवाई 7 मई को होगी।  दरअसल, तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राउज़ एवेन्यू कोर्ट में बुधवार (24 अप्रैल, 2024) को आम आदमी पार्ठी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया को पेश किया गया। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments