Monday, December 23, 2024
Homeट्रेंडिंगइन Bikes में मिलते हैं Bluetooth कनेक्टिविटी समेत कई बेहतरीन फीचर्स, जानें...

इन Bikes में मिलते हैं Bluetooth कनेक्टिविटी समेत कई बेहतरीन फीचर्स, जानें कीमत

Bluetooth Connectivity Bikes: केवल कार ही नहीं, बाइक्स भी एडवांस हो रही हैं। भारतीय बाजार में लगातार नई बाइक्स को लॉन्च किया जा रहा है। इनमें कई बेहतरीन फीचर्स दिये जाते है। इन फीचर्स में से एक फीचर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का है। आज-कल दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी अपने वाहनों को Bluetooth Connectivity जैसे फीचर्स के साथ ग्राहकों का ऑफर कर रही हैं। अगर आप भी ऐसी ही एक बाइक या स्कूटर के तलाश में हैं जो Bluetooth Connectivity वाली हो, तो आपके लिए हम ये बेहतर विकल्प लाए हैं।

हीरो एक्सट्रीम 160 R 4V (Hero Xtreme 160 R 4V)

हीरो मोटोकॉर्प की ओर से हाल में लॉन्च की गई बाइक एक्सट्रीम 160 आर 4वी को भी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर के साथ ऑफर किया जाता है। इस फीचर के साथ इस बाइक में फोन कॉल और एसएमएस अलर्ट के साथ ही आने वाली ई-मेल की जानकारी भी मिल जाती है। बाइक में यूएसडी फॉर्क्स, एलसीडी डिस्प्ले, स्प्लिट सीट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। बाइक की एक्स शोरुम कीमत 1.27 से लेकर 1.36 लाख रुपये के बीच है।

हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor)

हीरों की ओर से कम्यूटर सेगमेंट में स्प्लेंडर को ऑफर किया जाता है। इस बाइक में भी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर को दिया है। इसके साथ ही इसमें फुल डिजिटल स्पीडोमीटर, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, रियल टाइम माइलेज इंडीकेटर, आई3एस तकनीक जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसकी कीमत 78251 रुपये है।

टीवीएस रॉनिन (TVS Ronin)

टीवीएस की ओर से प्रीमियम बाइक के तौर पर रॉनिन को ऑफर किया जाता है। इस बाइक में भी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर को दिया जाता है। इसके साथ ही इसमें राइडिंग के लिए रेन और राइड मोड मिलते हैं। साथ ही इसमें राउंड शेप में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। बाइक को 1.49 लाख रुपये से लेकर 1.68 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

टीवीएस रेडर (TVS Raider)

टीवीएस की ओर से रेडर बाइक को भी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ऑफर किया जाता है। कंपनी इस बाइक में टीवीएस स्मार्ट एक्स कनेक्ट के साथ ऑफर करती है। इसके साथ ही इसमें ईको और पावर मोड दिए जाते हैं। बाइक को 100820 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

यामाहा एफजेडएक्स (Yamaha FZX)

यामाहा की ओर से एफजेडएक्स बाइक में भी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। इसके जरिए कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, ई-मेल अलर्ट, एप कनेक्टिविटी स्टेटस, फोन बैटरी लेवल स्टेटस, फ्यूल कंजम्प्शन ट्रैकर, मेंटिनेंस रिकमेंडेशंस जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस बाइक की एक्स शोरुम कीमत 1.36 लाख रुपये है।

यामाहा एफजेडएस (Yamaha FZS)

यामाहा की एफजेडएस बाइक में भी कंपनी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर को ऑफर करती है। इसके चौथे वर्जन में कई और फीचर्स को भी दिया जाता है, जिनमें टू लेवल सीट, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, मोनोक्रॉस सस्पेंशन, एबीएस, लास्ट पार्किंग लोकेशन, मालफंक्शन नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसकी कीमत 1.28 लाख रुपये एक्स शोरुम है।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group