स्मार्टफोन ब्रांड मोटो (Moto) ने अपने नए मिड रेंज फोन Moto G Stylus 5G (2023) को लॉन्च कर दिया है। मोटोरोला (Motorola) ने इस महीने की शुरुआत में इसी फोन का 4जी वर्जन जारी किया था, जिसका नाम Moto G Stylus (2023) रखा गया था। 4जी मॉडल में मीडियाटेक हीलियो जी 85 चिपसेट के साथ 4 जीबी रैम का सपोर्ट है, जबकि 5जी वर्जन स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट के साथ आता है। फोन एक इनबिल्ट स्टाइलस के साथ आता है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि इसकी मदद से कंटेंट क्रिएशन, मैसेजिंग एप पर एनिमेटेड इलुस्ट्रेशन, ड्रॉइंग और फोटो एडिटिंग के साथ गेम भी खेले जा सकते हैं।
Moto G Stylus 5G 2023 की कीमत
नया लॉन्च किया गया मोटोरोला स्मार्टफोन अमेरिका में पेश किया गया है। फोन 6 जीबी रैम के साथ 256 जीबी के सिंगल स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध है। Moto G Stylus 5G 2023 कॉस्मिक ब्लैक और रोज शैम्पेन कलर ऑप्शन में आता है और इसकी कीमत 399 डॉलर यानी करीब 33 हजार रुपये है।
Moto G Stylus 5G 2023 की स्पेसिफिकेशन
मोटो के नए फोन में 6.6 इंच का फुलएचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले के साथ (2400 x 1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में डुअल सिम का सपोर्ट है और यह एंड्रॉयड 13 के साथ आता है। फोन में 4 एनएम वाला स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 5जी प्रोसेसर आता है। फोन में 6 जीबी रैम के साथ 256 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट है।
फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस मिलता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट का भी सपोर्ट मिलता है।
Moto G Stylus 5G (2023) में 5,000mAh की बैटरी और 20W की वायर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।