MP Police Recruitment: 7,500 कॉन्स्टेबल की धाकड़ भर्ती शुरू, युवाओं में खलबली!

0
19

MP Police Recruitment: मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए इंतजार खत्म! कर्मचारी चयन मंडल (ESB) ने पुलिस विभाग में 7,500 कॉन्स्टेबल पदों पर सीधी भर्ती का बंपर ऐलान कर दिया है।
इस बार भर्ती इतनी बड़ी है कि पूरे प्रदेश में जोश और रोमांच का माहौल बन गया है।

आवेदन की तारीखें

  • शुरुआत: 15 सितंबर 2025
  • आखिरी मौका: 29 सितंबर 2025
  • संशोधन की डेडलाइन: 4 अक्टूबर 2025
  • भर्ती परीक्षा: 30 अक्टूबर 2025 से धूमधड़ाके के साथ शुरू

परीक्षा का आयोजन –

परीक्षा 11 बड़े शहरों – भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा, रतलाम, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन – में होगी।
दो पालियों में परीक्षा:

  • सुबह: 9:30 से 11:30 (केंद्र पर 8:30 बजे से पहले पहुंचना अनिवार्य)
  • शाम: 2:30 से 4:30 (केंद्र पर 1:30 बजे तक पहुंचना जरूरी)

खास बात – परीक्षा शुरू होने से पहले अभ्यर्थियों को 10 मिनट दिए जाएंगे ताकि वे “महत्वपूर्ण निर्देश” पढ़ सकें।

आवेदन शुल्क (एकदम क्लियर लिस्ट)

  • सामान्य वर्ग: ₹500
  • SC/ST/OBC/EWS (MP निवासी): ₹250
  • दिव्यांग (MP निवासी): ₹200
  • विभागीय परीक्षा (SC/ST/OBC/EWS): ₹100

नियम और पात्रता

ESB ने 13 सितंबर 2025 को नियम पुस्तिका जारी कर दी है। इसमें आयु सीमा, शारीरिक मापदंड, शैक्षणिक योग्यता जैसी सारी डीटेल्स मौजूद हैं। उम्मीदवार esb.mp.gov.in से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

युवाओं में जश्न का माहौल

भर्ती का ऐलान होते ही सोशल मीडिया पर #MPPoliceConstable2025 ट्रेंड कर रहा है। कोचिंग सेंटरों में सीटें फुल हो रही हैं और WhatsApp ग्रुप्स में सिर्फ एक ही चर्चा – “कौन बनेगा कॉन्स्टेबल?”
लंबे समय से पुलिस की भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए ये सुनहरा मौका है।

MP Police Recruitment: कहानी सीधी है:

  • 7,500 पद –
  • जोश से भरे लाखों उम्मीदवार –
  • और सिर्फ वही वर्दी पहन पाएगा, जिसने पसीना बहाकर खुद को साबित किया!