शराब की बोतल से हत्या: सोनीपत के गांव बाघडू में शराब पीकर हुए झगड़े मे एक युवक की गला काट कर हत्या कर दी गई। जबकि हमले मे मृतक का साथी घायल है। आरोपितों ने शराब की बोतल फोड़ कर युवक के गले पर वार किया था। पुलिस ने केस दर्ज कर फरार आरपितों की तलाश शुरू कर दी है।
दो लोगों का आपस में हुआ झगड़ा
बाघडू जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि रविवार की रात 11 बजे वह अपने साथी नरेश साथ गांव के अड्डा पर ठेका शराब के पास था। जहाँ पर सोमबीर उर्फ पेटला व धनपत शराब पी रहे थे। जो वहां पर कर्मवीर उर्फ प्राण भी मौजूद था। सोमबीर व नरेश का आपस मे झगड़ा हो गया। जिनका उसने बीच -बचाव करके छुडवा दिया था। जो कुछ समय बाद सोमबीर उर्फ पेटला व उसके साथी कर्मबीर और धनपत ने शराब की बोतल या व किसी अन्य नुकीली चीज से उस पर और नरेश पर हमला कर दिया।
एक अन्य को जान से मारने की धमकी देकर फरार
सोमबीर ने नरेश की गर्दन पर वार करके उसको जान से मार दिया। जोकि मृतक के साथी जो कि मौके पर मौजूद था उसे भी जान से मारने की धमकी देते हुए सिर पर वार किए और घायल करके वहां से भाग गए। बता दें रविवार को भी दो युवकों की हत्या कर दी गई थी। अब ये तीसरा मामला सामने आया है।