New Rules: सितंबर की शुरुआत के साथ बदल गए कई अहम नियम

0
44

New Rules: 1 सितंबर से देशभर में कई बड़े बदलाव लागू हो गए हैं, जिनका असर सीधे आपकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी और बजट पर पड़ेगा। गैस सिलेंडर की कीमत से लेकर बैंकिंग नियम, निवेश पर मिलने वाला ब्याज, चांदी की हॉलमार्किंग और एसबीआई क्रेडिट कार्ड चार्ज—सब कुछ अब पहले जैसा नहीं रहेगा। आइए जानते हैं, कौन से नए नियम आपके खर्चों और प्लानिंग को प्रभावित करेंगे—

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव

  • हर महीने की पहली तारीख को ऑयल कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की नई दरें जारी करती हैं।
  • 1 सितंबर को भी नई कीमतें लागू हुई हैं, जो अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की दरों और रुपये-डॉलर विनिमय दर पर निर्भर करती हैं।
  • अगर दरें बढ़ी हैं तो रसोई का बजट गड़बड़ा सकता है, जबकि दरें घटीं तो उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिलेगी।

एटीएम निकासी और बैंकिंग नियमों में बदलाव

  • कई बैंकों ने एटीएम से नकद निकासी को लेकर नए चार्जेस लागू कर दिए हैं।
  • तय फ्री लिमिट से ज्यादा कैश निकालने पर अब पहले से ज्यादा शुल्क लगेगा।
  • इसके साथ ही, बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों की समीक्षा भी शुरू कर दी है।
  • अभी एफडी पर 6.5% से 7.5% के बीच ब्याज मिल रहा है, लेकिन आगे इसमें गिरावट की संभावना है।

चांदी पर अनिवार्य हॉलमार्किंग

  • सरकार ने अब चांदी की ज्वेलरी और अन्य आर्टिकल्स पर हॉलमार्किंग को अनिवार्य कर दिया है।
  • इसका फायदा उपभोक्ताओं को होगा क्योंकि अब उन्हें शुद्ध और असली चांदी की गारंटी मिलेगी।
  • हालांकि, इस प्रक्रिया से कीमतों में हल्का इजाफा हो सकता है।
  • लंबी अवधि में यह कदम चांदी के बाजार में पारदर्शिता और विश्वास बढ़ाएगा।

New Rules: एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर नए शुल्क

  • देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने कार्डधारकों के लिए नई शर्तें लागू कर दी हैं।
  • ऑटो-डेबिट फेल होने पर अब ग्राहकों से 2% पेनल्टी वसूली जाएगी।
  • अंतरराष्ट्रीय लेनदेन पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
  • ईंधन खरीद और ऑनलाइन शॉपिंग पर भी कार्डधारकों को अब अधिक चार्ज देना पड़ेगा।