OnePlus स्मार्टफोन का मार्केट में जबरदस्त क्रेज है और वजह है इन स्मार्टफोंस में मिलने वाले फीचर्स और इनका डिजाइन. वनप्लस स्माटफोन के कई सारे मॉडल्स मार्केट में उपलब्ध है और कंपनी लगातार नए मॉडल्स को उतार रही है जिनमें भारतीय स्मार्टफोन ग्राहकों की जरूरतों का ख्याल रखा जाता है और हर उस फीचर को शामिल करने पर जोर दिया जाता है जो आपका काम आसान बना सके.
पिछले कुछ महीनों में OnePlus के फोन के साथ ग्रीन लाइन को लेकर कई लोगों ने शिकायतें की हैं। इन शिकायतों के बाद OnePlus ने डिस्प्ले के साथ लाइफटाइम वारंटी की घोषणा की है। OnePlus ने यह घोषणा भारतीय यूजर्स के लिए की है। इसके अलावा फोन को अपग्रेड करने पर भी छूट की घोषणा की गई है।
OnePlus के एक प्रवक्ता ने टेक वेबसाइट एंड्रॉयड ऑथरिटी को दिए एक बयान में कहा है कि भारत में जितने भी OnePlus के फोन की डिस्प्ले के साथ ग्रीन लाइन आ रही है, उन्हें लाइफटाइम वारंटी दी जाएगी। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यह वारंटी सिर्फ डिस्प्ले की है, ना कि पूरे स्मार्टफोन की।
अपग्रेड ऑफर
OnePlus ने उन ग्राहकों के लिए अपग्रेड ऑफर की भी घोषणा की है जिनकी डिस्प्ले में ग्रीन लाइन आ रही है। OnePlus के कई सर्विस सेंटर पर इसे लेकर नोटिस भी लगा है। यदि आपके पास OnePlus 8 Pro, 8T, 9 या 9R है और उसमें ग्रीन लाइन आ रही है तो आप डिस्काउंट के साथ OnePlus का नया फोन खरीद सकते हैं।
क्या है ग्रीन लाइन?
OnePlus के कई यूजर्स ने शिकायत की है कि उनके फोन की डिस्प्ले पर एक ग्रीन लाइन दिख रही है जो कि तमाम उपायों के बाद भी खत्म नहीं हो रही है। कई यूजर्स ने इसे रिपेयर भी कराया है लेकिन उसके बाद भी समस्या ज्यों का त्यों बनी है।