Viral Video : कुछ जानवर ऐसे होते हैं, जिनकी सवारी करने में बड़ा मजा आता है. इनमें घोड़े, हाथी और ऊंट आदि शामिल हैं. आपने भी शायद इन जानवरों की सवारी की होगी या अगर नहीं की है तो आपको ये एक्सपीरियंस जरूर करना चाहिए. वैसे ऊंट और हाथी की सवारी के लिए राजस्थान को सबसे बेस्ट प्लेस माना जाता है. वहां बड़ी संख्या में ऊंट पाए जाते हैं. ये ऊंट ही वहां के कुछ लोगों की कमाई का जरिया भी हैं. इसके अलावा कई जगहों पर हाथियों की सवारी भी कराई जाती है, पर क्या आपने कभी शुतुरमुर्ग की सवारी की है? जी हां, सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख कर लोग हैरत में पड़ गए हैं.
दरअसल, इस वीडियो को एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें दिख रहा है कि एक लड़की ऐसी जगह जाती है जहां कुछ शुतुरमुर्ग दिखाई दे रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि वहां शुतुरमुर्ग को रखा जाता है और उसे पाला जाता है. इस दौरान कुछ और लोग भी दिख रहे हैं. वह लड़की शुतुरमुर्ग के ऊपर बैठती है और शुतुरमुर्ग उसे लेकर चल देता है. वहां मौजूद लोग देखकर हैरान रह गए कि क्या शुतुरमुर्ग किसी इंसान को भी अपने ऊपर बैठा सकता है.
अचानक से लिया यूटर्न
वीडियो में दिख रहा है कि वह शुतुरमुर्ग उस लड़की को जैसे ही बैठाकर भागता है लड़की अचानक से डर जाती है. हालांकि बच जाती है. फिर आगे जैसे ही वह शुतुरमुर्ग उसे कुछ दूर ले जाता है अचानक से यूटर्न ले लेता है. लड़की को लगा था कि शुतुरमुर्ग उसे कुछ दूर तक ले जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वह वापस आ जाता है और वापस आते ही उस बाड़े में छिप जाता है. यह पूरा वीडियो वहां खड़े किसी शख्स ने रिकॉर्ड कर लिया.
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को कुछ दिनों पहले पोस्ट किया गया. अब तक इसे 1.60 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इंस्टाग्राम यूजर्स इसे रोमांचक बता रहे हैं तो बहुत सारे लोगों ने नाराजगी जताई है. एक यूजर ने लिखा, ‘मैं भी ऐसी ही सवारी करना चाहता हूं. पर यह होता कहां है. दूसरे ने कमेट किया, ये जानवरों के साथ क्रूरता है. जानवरों के प्रति कोई सहानुभूति ही नहीं है. एक अन्य ने लिखा, शायद यहां पर इन्हें प्रशिक्षण दिया गया होगा.
सबसे तेज दौड़ने वाला पक्षी
शुतुरमुर्ग विश्व में सबसे तेज दौड़ने वाला सबसे भारी और सबसे बड़ा पक्षी है. यह ज्यादातर अफ्रीका के जंगलों और रेगिस्तान में पाया जाता है. दक्षिण अफ्रीका में ऑस्ट्रिच राइडिंग आम बात है. शुतुरमुर्ग (Ostriches) की खूबी से ज्यादातर लोग वाकिफ होंगे, लेकिन इसके बारे में कुछ ऐसे फैक्ट (Interesting facts) भी हैं जो कम लोग ही जानते हैं. जैसे- भले ही यह हवा में उड़ नहीं सकता है, लेकिन एक छलांग मारकर 3 से 5 मीटर की दूरी तय कर सकता है. यह इतनी तेज दौड़ता है कि एक घंटे में औसतन 75 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है इसे एक शांत जानवर माना जाता है, लेकिन जब बात आत्मरक्षा की हो तो यह अपने पैरों का इस्तेमाल करता है. इसके लम्बे पैर इतने पावरफुल होते हैं कि एक वार में ही इंसान की जान ले सकते हैं