आप भी यदि किसी सस्ते ईयरबड्स (Earbuds) की तलाश में हैं जिसमें लंबी बैटरी लाइफ मिले तो आपके लिए घरेलू कंपनी pTron ने अपने नए ईयरबड्स Playbuds 2 को लॉन्च कर दिया है। pTron Playbuds 2 एक गेमिंग ईयरबड्स है जिसमें AptSense है जिसे लेकर 40ms लो लैटेंसी का दावा है। इस गेमिंग ईयरबड्स pTron Playbuds 2 की बैटरी को लेकर 45 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है।
pTron Playbuds 2 के साथ एनवायरमेंटल न्वाइज कैंसिलेशन (AI-ENC) TruTalkTM मिलता है। pTron Playbuds 2 की बिक्री अमेजन इंडिया से शुरू हो गई है। pTron Playbuds 2 को 999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।
pTron Playbuds 2 के साथ टच कंट्रोल दिया गया है। pTron Playbuds 2 के साथ कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 मिलता है। पीट्रोन के इस बड्स में 13mm का डायनेमिक बास बूस्ट ड्राइवर मिलता है। pTron Playbuds 2 को खासतौर पर गेमर्स के लिए डिजाइन किया गया है। pTron Playbuds 2 के साथ 1 साल की वारंटी मिल रही है और इसे एक ही कलर ब्लैक में खरीदा जा सकता है।
इससे पहले पिछले महीने ही pTron ने अपने नए ईयरबड्स pTron Basspods Encore को लॉन्च किया है। pTron Basspods Encore को लेकर कंपनी ने गेम चेंजर ईयरबड्स का दावा किया है। pTron Basspods Encore में एडवांस न्वाइज कैंसिलेशन दिया गया है जिसे लेकर एंबियंट साउंड को 30dB तक कम करने का दावा है। pTron Basspods Encore को लेकर कंपनी ने कहा है कि इससे आउटडोर में भी क्रिस्टल क्लियर ऑडियो मिलेगी।