Railway Recruitment: सरकारी नौकरी के चाहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी! अगर आप सेक्शन कंट्रोलर बनकर रेलवे में करियर बनाना चाहते हैं, तो अब समय है तैयार होने का। RRB ने 368 पदों के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं।
आखिरी मौका कब तक?
- आवेदन शुरू: 15 सितंबर 2025
- आवेदन की आखिरी तारीख: 14 अक्टूबर 2025 रात 11:59 बजे
- आवेदन शुल्क भुगतान: 16 अक्टूबर तक
- फॉर्म सुधार: 17 से 26 अक्टूबर तक
- आवेदन लिंक: rrbapply.gov.in
पद और वेतन
- कुल रिक्तियां: 368
- पे लेवल: लेवल-6 (7th CPC)
- देशभर के RRBs में उपलब्ध
पात्रता मानदंड
- स्नातक पास या समकक्ष डिग्री
- उम्र: 20 से 33 साल (आरक्षित वर्ग को छूट)
आवेदन शुल्क
- सामान्य / OBC: ₹500
- SC/ST / महिला / दिव्यांग / पूर्व सैनिक: ₹250
चयन प्रक्रिया – सिर्फ 4 आसान स्टेप्स में सरकारी नौकरी
- CBT टेस्ट: गणित, सामान्य ज्ञान और रीजनिंग
- दस्तावेज़ सत्यापन: सभी प्रमाणपत्रों की जांच
- मेडिकल टेस्ट: A2 स्टैंडर्ड के अनुसार
- फाइनल मेरिट लिस्ट: CBT + दस्तावेज़ + मेडिकल के आधार पर
आवेदन कैसे करें?
- RRB की वेबसाइट पर जाएं
- “CEN No. 04/2025 – Section Controller Recruitment” लिंक क्लिक करें
- नाम, जन्मतिथि, आधार, मोबाइल और ईमेल डालकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें
- शैक्षणिक और श्रेणी विवरण भरें, फोटो/हस्ताक्षर अपलोड करें
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें
- प्रिंट आउट सुरक्षित रखें
Railway Recruitment: स्पेशल टिप:
- ये मौका हर साल नहीं आता
- सरकारी नौकरी + अच्छे वेतन + जॉब सिक्योरिटी = सपनों का कॉम्बो
- अगर आप जल्दी नहीं करेंगे, तो पछताएंगे!