Rashmika Mandanna- Vijay Devarakonda: क्या रश्मिका मंदाना – विजय देवरकोंडा तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में रील लाइफ की हीट जोड़ी है। इस कपल के रिलेशनशिप की बातें तो होती ही रहती हैं लेकिन इन दिनों इनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें दोनों स्टार दूल्हा-दुल्हन के के अवतार में दिख रहे हैं। दोनों की ऑफस्क्रीन और ऑनस्क्रीन जबरदस्त केमिस्ट्री को देखने के बाद से कुछ साल पहले यह अफवाह उड़ी थी कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इन दिनों इनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है तो लोगों को लग रहा है कि इन दोनों ने गुपचुप शादी कर ली है और इसलिए दोनों को ढेर सारी बधाइयां दी जा रही हैं. इससे पहले कि आप निष्कर्ष पर पहुंचें, रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने सच में चोरी-चुपके शादी कर ली है तो पहले आप इस तस्वीर के पीछे का माजरा जान लीजिए. दरअसल, यह एक फैन एडिट फोटो है जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है, क्योंकिवो इन दोनों को साथ में देखना पसंद करता है और इसलिए इसे हाल में नहीं बल्कि काफी पहले एडिट किया गया था. कुछ माह पहले भी यही तस्वीर वायरल हुई थी. इस पिक्चर को vijay_deverakonda_die_hard_fan के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है.
विजय और रश्मिका ने 2018 की फिल्म ‘गीता गोविंदम’ और 2019 की फिल्म ‘डियर कॉमरेड’ में एक साथ अभिनय किया। फिल्म को खूब पसंद किया गया था और इसके बाद से इनके चाहने वाले दोनों को साथ देखने की ख्वाहिश रखते हैं। हालांकि, वो बात अलग है कि वे दोनों एक दूसरे को अपना सिर्फ दोस्त ही बताते हैं। इससे पहले, कॉफी विद करण 7 में विजय ने रश्मिका के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की थी। उन्होंने साझा किया, ‘हमने एक साथ 2 फिल्में की हैं और वह बहुत प्यारी है। मैं उसे बहुत पसंद करता हूं। मेरी बहुत अच्छी दोस्त है और हम फिल्मों के माध्यम से बहुत कुछ साझा करते हैं जैसे बहुत सारे उतार-चढ़ाव भी आते हैं, ऐसे में एक बॉन्डिंग भी बन जाती है। फिल्मों में, आप बहुत जल्दी करीब आ जाते हैं और इसलिए एक रिश्ते जल्दी विकसित होते हैं।’
विजय देवरकोंडा ने शादी की बात को नकारा
कुछ महीनों पहले विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना के शादी रचाने की खबरें आई थीं, कहा जा रहा था कि इस साल के आखिर तक दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे। एक इंटरव्यू में विजय ने खबरों का खंडन करते हुए इस बात को नॉन सेंस बताया था। रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने आजतक किसी भी इंटरव्यू में डेटिंग की खबरों को कबूल नहीं किया है। इस बात पर दोनों ने हमेशा इनकार ही किया है, हालांकि रश्मिका मंदाना हमेशा से ही विजय को सपोर्ट करती नजर आती हैं।
अल्लू अर्जुन संग पुष्पा 2 में रश्मिका
वर्कफ्रंट को लेकर बात करें तो रश्मिका जिन्होंने अमिताभ बच्चन स्टारर ‘गुडबाय’ के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी लेकिन उसके जरिए वे ज्यादा दर्शकों को इंप्रेस नहीं कर सकीं। अब वे जल्द ही एक बार फिर अल्लू अर्जुन संग पुष्पा 2 में धमाल मचाएंगी। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। पुष्पाः द रूल के अलावा रश्मिका की पाइपलाइन में रणबीर कपूर के साथ ‘एनिमल’ और थलपति विजय के साथ ‘वरिसु’ है। साथ ही वे सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ‘मिशन मजनू’ में भी आने वाली हैं।