Monday, December 16, 2024
Homeट्रेंडिंग5G Smartphone : Realme 10 Pro 5G स्मार्टफोन भारत में 8 दिसंबर...

5G Smartphone : Realme 10 Pro 5G स्मार्टफोन भारत में 8 दिसंबर को होगा लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स…

5G Smartphone : Realme ने कुछ दिन पहले ही चीन में Realme 10 Pro series पेश की है जिसके तहत Realme 10 Pro+ और Realme 10 Pro स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं और अब भारत में Realme 10 Pro series की लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। Realme 10 Pro series को भारत में 8 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज के तहत दो फोन लॉन्च किए जाएंगे जिनमें realme 10 Pro 5G और realme 10 Pro+ 5G मौजूद हैं। Flipkart पर इसके लिए एक डेडिकेटेड पेज भी बनाया गया है। यहां से पता चला है कि इस सीरीज को न्यू विजन के साथ कर्व्ड विजन डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। दोनों फोन के साथ 5G प्रोसेसर मिलेंगे। Realme 10 Pro+ को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं तो इसके लॉन्च से पहले जानते हैं कि आखिर इस फोन में क्या खास हो सकता है।

लॉन्च से पहले स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट माधव सेठ ने डिवाइस की कीमत के बारे में टीज़ किया है। उन्होंने हिंट दिया कि रियलमी 10 प्रो प्लस 5जी स्मार्टफोन की कीमत 25,000 रुपये से कम से शुरू होगी। इसका मतलब है, बेस मॉडल की कीमत 25,000 रुपये से कम होगी, जबकि उच्च अंत वाले मॉडल की कीमत उनके विनिर्देशों के आधार पर थोड़ी अधिक हो सकती है। ट्वीट ने यह भी सुझाव दिया कि स्मार्टफोन श्रृंखला में एक घुमावदार डिस्प्ले होगा।

Realme 10 Pro 5G 3

Realme 10 Pro+ के फीचर्स

Realme 10 Pro+ (चाइनीज वर्जन) में 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है जो कि 61 डिग्री कर्व्ड है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 1080 प्रोसेसर के साथ Mali-G68 GPU और स्टैंडअलोन 5जी है

Realme 10 Pro+ में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का है, दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम है। इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Realme 10 Pro+ में एंड्रॉयड 13 के साथ Realme UI 4.0 है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 67W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इसमें X-axis लिनियर वाइब्रेशन मोटर भी है।

Realme 10 Pro 5G 1

Realme 10 Pro के फीचर्स

Realme 10 Pro (चाइनीज वर्जन) में 6.72 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है जिसकी पीक ब्राइटनेस 680 निट्स है और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक LPDDR4x रैम और 256 जीबी तक की UFS 2.2 स्टोरेज है। इस फोन में डुअल रियर कैमरे हैं जिनमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है और दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग है

5G स्मार्टफोन को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। इसे तीन स्टोरेज वैरिएंट- 8GB + 128GB में CNY 1699 (लगभग Rs 19,400), 8GB + 256GB में CNY 1999 (लगभग Rs 22,900) और 12GB + 256GB (लगभग Rs 26,300) में लॉन्च किया गया था।

Realme 10 Pro 5G
RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group