SALE: Amazon-Flipkart सेल का नाम लेकर चालू हुआ ठगी का धंधा….

0
77

SALE: त्योहारों की सेल का इंतज़ार कर रहे लोग सावधान! Amazon Great Indian Festival और Flipkart Big Billion Days से पहले ही ठगों की फौज एक्टिव हो गई है।

“20,000 का मोबाइल सिर्फ 1 रुपये में” जैसे मैसेज WhatsApp और Telegram पर आग की तरह फैल रहे हैं।
लेकिन हकीकत ये है कि जैसे ही आप इन लिंक्स पर क्लिक करते हैं – शॉपिंग नहीं, सीधा अकाउंट क्लीनिंग चालू!

AI बना ठगों का सबसे बड़ा हथियार

अब धोखेबाज़ इतनी रियल Amazon-Flipkart जैसी साइट्स बना रहे हैं कि असली और नकली में फर्क करना लगभग नामुमकिन है।
पेमेंट करने के बाद समझो –

  • पैसा सीधा स्कैमर्स के अकाउंट में
  • पर्सनल फोटो और डेटा गलत हाथों में

SALE: ठगों की मास्टर चाल – ‘ऑफर मिस मत करो’

लोग डिस्काउंट के चक्कर में जल्दबाजी कर बैठते हैं और FOMO का शिकार बन जाते हैं।
यही स्कैमर्स की सबसे बड़ी जीत है।

बचाव का मंत्र:

  • सिर्फ ऑफिशियल ऐप/वेबसाइट पर जाएं
  • URL ध्यान से देखें, नकली साइट्स में छोटे-छोटे टाइपो होते हैं
  • OTP, बैंक डिटेल, फोटो किसी को न दें
  • 2FA (टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन) ऑन रखें

इस बार फेस्टिव सीजन में डिस्काउंट्स के साथ-साथ ठगी का मेला भी लगेगा।
तो याद रखो – 1 रुपये में iPhone सिर्फ सपना है, हकीकत में कटेगा पूरा खाता!