SSC MTS-Havaldar Exam: SSC MTS-हवलदार परीक्षा में ड्रामा, एडमिट कार्ड नहीं आया….

0
39

SSC MTS-Havaldar Exam: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा 2025 ने उम्मीदवारों के लिए बना दी नई टेंशन की वजह। तय कार्यक्रम के अनुसार 20 सितंबर से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए अब तक न तो एडमिट कार्ड जारी हुआ है और न ही सिटी इंटिमेशन स्लिप।

सोशल मीडिया पर उम्मीदवारों का गुस्सा फूट पड़ा है और कई लोग कयास लगा रहे हैं कि क्या परीक्षा CHSL की तरह स्थगित हो सकती है। SSC ने अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन उम्मीदवार बेचैनी में सोशल मीडिया पर #SSC_MTS_2025 ट्रेंड करा रहे हैं।

पदों में बड़ा धमाका:

SSC ने इस भर्ती में बड़ा बदलाव करते हुए:

  • एमटीएस की वैकेंसी 4375 से बढ़ाकर 6810
  • हवलदार की वैकेंसी 1089 से बढ़ाकर 1211

पहले कुल 5464 पद थे, अब कुल 8021 पदों पर भर्ती होगी। ये सभी केंद्र सरकार के मंत्रालय और विभागों में स्थायी पद होंगे, जिससे उम्मीदवारों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं।

परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया:

  • दो सत्रों में CBE:
    • पहला सत्र – कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं
    • दूसरा सत्र – गलत उत्तर पर 1 अंक की कटौती
  • समय और प्रश्न: 45 मिनट × 2 सत्र, कुल 90 प्रश्न
  • भाषा विकल्प: हिंदी, अंग्रेजी और 13 क्षेत्रीय भाषाएं

SSC MTS-Havaldar Exam: हवलदार पद:

CBE के बाद PET/PST शारीरिक परीक्षा अनिवार्य, जिसमें दौड़, ऊंचाई और वजन जैसे कड़े मापदंड शामिल हैं।

वेतन और भविष्य:

सफल उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के लेवल-1 के अनुसार वेतन मिलेगा।

सोशल मीडिया पर हंगामा:

उम्मीदवार कह रहे हैं – “एडमिट कार्ड की देरी ने टेंशन बढ़ा दी है, SSC जल्दी स्पष्टता दे।”
अब सबकी निगाहें आयोग की अगली घोषणा पर टिकी हैं।

क्या परीक्षा समय पर होगी या फिर स्थगित?

उम्मीदवार बेचैन हैं और सोशल मीडिया पर इसे लेकर हाई-वोल्टेज ड्रामा मचा हुआ है।