Sunday, September 24, 2023
Homeट्रेंडिंगऐसा गार्डन जहां जाते ही रोमांटिक होने लगते हैं लोग, जानिए इसकी...

ऐसा गार्डन जहां जाते ही रोमांटिक होने लगते हैं लोग, जानिए इसकी खासियत

Romantic Garden: दुनिया में कई खूबसूरत गार्डन हैं जिनकी खूबसूरती लोगों को अपनी ओर खींचती है। लेकिन फ्रांस में एक महिला ने एक अनोखा गार्डन बनाया है, जिसकी खासियत जानकर आप हैरान रह जाएंगे। इस गार्डन का नाम ग्रीक गॉडेस ऑफ़ लव के नाम पर है। सबसे खास बात है कि इस गार्डन में जाते ही किसी भी शख्स के मन में रोमांस का ख्याल आने लगता है। इसमें जाने के बाद अनरोमांटिक शख्स भी रोमांटिक होने लगता है।

महिला ने इरोटिक गार्डन को इस मकसद से बनाया है कि लोगों की फीलिंग को बेडरुम से बाहर लाया जा सके। महिला अपने मकसद में सफल हो गई है। महिला ने इस गार्डन का नाम एफ्रोडाइट रखा है, जो ग्रीक गॉडेस ऑफ़ लव, ब्यूटी एंड प्लेजर के नाम पर है। इस गार्डन में काफी मादक खुशबू वाले फूलों को लगाया गया है। इसके अंदर महिला कई सिंबल्स भी लगाए हैं, जो कामुकता को बढ़ाने वाले हैं। महिला ने रोमांस के मकसद से इस गार्डन को बनाया है।

एफ्रोडाइट गार्डन में वैज्ञानिक तौर पर रोमांस की अनुभूति को बढ़ाने वाले कई पौधे और फूल लगाए गए हैं। इस तरह के कई सारे पौधे लगाने से गार्डन में रोमांटिक माहौल बन जाता है। इस खूबसूरत गार्डन को सोफी कनिटल (Sophie Knittel) नाम की महिला ने बनाया है। इस गार्डन में फिग, अनार के पेड़, कई तरह की लतर, लैवेंडर, जैस्मिन, ओपियम पॉप्पीइस, कैटनिप जैसे पौधों को लगाया गया है।

महिला का कहना है कि लोग सोचते हैं कि गार्डनिंग करना एक उबाऊ काम है, लेकिन आप इस गार्डन के अंदर जाएंगे, तो आप महसूस करेंगे कि कुछ गार्डन आपको रोमांटिक बना देते हैं। सिर्फ फूल के लिए गार्डन नहीं होते हैं। यह आपका मन तरोताजा कर देते हैं।

हर पौधे का रोमांस से है संबंध

इस गार्डन में रोमांस से जुड़े हर पौधे लगाए गए हैं। इसमें कई फूल हैं, जिनका संबंध रोमांस से है। सोफी ने इस तरह के फूलों को चुनकर गार्डन में लगाया है। इस गार्डन में लोग रोमांस के लिए आते हैं।

Aphrodite Garden एक सैंक्चुअरी की तरह है, जो लोगों को याद दिलाता है कि उनके लिए प्यार कितना ज़रूरी है. सोफी का कहना है कि प्यार और अंतरंगता किसी के भी मानसिक स्वास्थ्य के लिए ज़रूरी है लेकिन लोग इसे भूलते जा रहे हैं, ऐसे में उन्होंने ये बगीचा बनाया है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments