Sunday, September 24, 2023
Homeमनोरंजनराखी सावंत ने बताई 15 दिन में टमाटर उगाने की निंजा टेक्निक,...

राखी सावंत ने बताई 15 दिन में टमाटर उगाने की निंजा टेक्निक, देखें Viral Video

Viral Video : कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) को उनके बोल्ड और बिंदास अंदाज के लिए जाना जाता है। एक्ट्रेस पब्लिकली कुछ भी करने से पहले ज्यादा सोचती नहीं हैं। वह बेझिझक और बिंदास होकर मीडिया में कुछ भी कह देती हैं। उनका कोई भी वीडियो झट से वायरल हो जाता है। ऐसा ही एक वीडियो फिर सामने आया है, जिसमें वो टमाटर उगाने की तकनीक बता रही हैं। राखी सावंत का ये वीडियो महंगे टमाटर को लेकर बनाया गया है। वीडियो में वो खुद टमाटर उगाती दिख रही हैं।

राखी ने उगाए टमाटर

इन दिनों टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं। जहां आम जनता टमाटर के बढ़ते दाम से परेशान है, वहीं, राखी सावंत ने टमाटर उगाने की तकनीक दिखाई है। राखी सावंत का वीडियो पैपराजी ने शेयर किया है। इस वीडियो में राखी सावंत गमले में टमाटर का पैधा लगाते नज आ रही हैं। इससे ठीक पहले राखी सावंत गमले में 4-5 टमाटर डालती, उसके ऊपर मिट्टी डालती हैं और फिर पौधा लगाती हैं। इसके बाद राखी सावंत कहती हैं कि अब 15 दिन में इसमें टमाटर आ जाएंगे। उनके पास बैठा माली भी कहता है कि बस 15 दिनों में ही पेड़ में टमाटर लग जाएंगे।

राखी ने किया 7 जन्मों का अरेंजमेंट

इसके अलावा राखी का एक और वीडियो भी सामने आया, जिसमें वो कहती हैं, ‘राखी कहती हैं मैं कोई क्रांतिकारी नहीं हूं मैं टमाटरकारी हूं और सब्जीकारी हूं। मैंने खुद के टमाटर उगाए हैं। 15 दिन में टमाटर उग जाएंगे, माली ने मुझे बताया। इतने टमाटर होंगे कि मुझे सात जन्म तक काम आएंगे।’ राखी का ये वीडियो देखने के बाद फैंस की हंसी नहीं रुक रही है। कई लोगों का कहना है कि टमाटर इतने महंगे हैं और राखी टमाटर वेस्ट कर रही हैं। वहीं कई लोगों का कहना है कि राखी ये सब फुटेज के लिए करती है, उन्हें लाइमलाइट में बने रहना पसंद है। वहीं कुछ का कहना है कि राखी बिना मुद्दा समझे ही हर मामला में कूद पड़ती हैं। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘इतने टमाटर बर्बाद मत करो, सीड लगाते हैं उसका बस।’

कुछ दिनों पहले राखी सावंत का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्हें अपने सिर पर अंडे फोड़ते देखा गया था। इस दौरान वह कह रही थीं, ‘दूल्हा मिल जा… दूल्हा मिल जा…. अच्छा वाला दूल्हा मिल जा… बाबा पकड़ो मेरा दूल्हा कहां है’। राखी की इस हरकत पर वहां मौजूद हर कोई हैरान था। हालांकि, पैपराजी ने उनके जमकर मजे लिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments