Telecom Plans: भारत के टेलीकॉम सेक्टर में फिर मचा घमासान। एंट्री-लेवल प्रीपेड प्लान को लेकर छिड़ी बहस पर अब आखिरकार TRAI का बयान सामने आया है। नियामक संस्था ने साफ किया – “फिलहाल किसी तात्कालिक एक्शन की जरूरत नहीं है”।
जियो और एयरटेल कटघरे में
कुछ दिन पहले TRAI ने Reliance Jio और Bharti Airtel दोनों से पूछताछ की थी कि आखिर क्यों ₹249 वाले बेसिक प्रीपेड पैक को चुपचाप ऑनलाइन से हटाया गया?
- रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक कंपनी ने प्लान हटाने की बात कबूल की और डॉक्यूमेंट्स भी सौंप दिए।
- जबकि दूसरी कंपनी का दावा है कि प्लान गायब नहीं हुआ है, बल्कि अब यह सिर्फ फिजिकल स्टोर्स पर उपलब्ध है।
क्या चल रहा है प्लान्स का खेल?
- Jio का ₹249 पैक (28 दिन, 1GB/Day डेटा) अब MyJio App और Jio.com से पूरी तरह हटा दिया गया है। हां, रिटेल स्टोर्स पर अभी भी ये पैक मिल रहा है।
- Airtel ने भी यही स्टेप उठाया – यानी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से पैक हटाकर इसे “लो-प्रोफाइल” कर दिया गया है।
Telecom Plans: TRAI का रुख
TRAI का कहना है कि दोनों कंपनियों से मिले जवाब फिलहाल नियमों के मुताबिक जांच के दायरे में हैं। लेकिन शुरुआती जांच में “कोई तात्कालिक खतरे वाली बात” नहीं दिख रही। यानी फिलहाल ग्राहकों को राहत – कोई बड़ा बदलाव तुरंत लागू नहीं होगा।
क्यों है इतना हंगामा?
₹249 वाला पैक लाखों ग्राहकों के लिए बेसिक सर्वाइवल पैक माना जाता था – कम दाम में कॉलिंग + डेटा। अब इसे ऑनलाइन से हटाना यूज़र्स को शक में डाल रहा है कि कहीं टेलीकॉम कंपनियां धीरे-धीरे एंट्री-लेवल प्लान्स को खत्म करने की तैयारी तो नहीं कर रहीं?