बाज की तेज नजरें, सटीक आक्रमण और उसकी ताकत ऐसी होती है कि यह अपने शिकार पर एक ही झपटटे में शिकार को दबोच कर आसमान में ले उड़ता है। गोल्डन ईगल पक्षी सबसे धारदार तरीके से खासकर पहाड़ी इलाकों में शिकार करने के लिए जाना जाता है। ईगल सुक्ष्म तरीके और पैनी निगाहों के साथ हवा में भी शिकार कर लेते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे प्रकृति का सबसे शानदार नजारा भी कहा जा सकता है। गोल्डन ईगल के शिकार करने का ऐसा दृश्य शायद आपने नहीं देखा होगा। गोल्डन ईगल अक्सर पहाड़ों में पाए जाते हैं और वो बेहद ताकतवर होते हैं। वो दूर से शिकार को भांपते हैं और पल भर में उसका काम तमाम कर देते हैं। वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि गोल्डन ईगल ने हिरण को दबोच रखा है और आसमान में हिरण नजर आ रहा है। वीडियो में चारों तरफ सिर्फ पहाड़ नजर आ रहा है।
Contact Us
Owner Name: