भारतीय रेलवे (Indian Railway) को हमारे देश की लाइफ लाइन कहा जाता है। यह हर रोज हजारों-लाखों लोगों को उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाने का काम करती है। रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क है भारतीय रेलवे के बारे में जितना लिखा जाए, उतना ही कम हैं आपने सबसे खूबसूरत ट्रेन से लेकर रेलवे स्टेशन तक के बारे में आपने सुना होगा. लेकिन आज हम आपको हमारे भारत में एक ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बता रहे हैं जिसे जानकर आपको काफी हैरानी होगी। क्योंकि इसका कारण ये है कि एक रेलवे स्टेशन पर दो स्टेशन मौजदू है जो आमने सामने है। अब आप सोचेंगे कि कैसे? क्यों?
भारतीय रेल के इस अद्भुत स्टेशन के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. भारतीय रेलवे से जुड़ी कई अनोखी बातें हैं, जिनके बारे में जानकारियां आम नहीं हैं. महाराष्ट्र के अमहदनगर जिले में श्रीरामपुर और बेलापुर ऐसे 2 रेलवे स्टेशन हैं, जो एक ही जगह पर स्थित हैं.
पटरी के दो तरफ स्थित हैं दो स्टेशन
श्रीरामपुर और बेलापुर के रेलवे स्टेशनों के बीच केवल एक पटरी का ही अंतर है. पटरी के इस पार श्रीरामपुर रेलवे स्टेशन (Shrirampur Railway Station) है तो वहीं उस पार बेलापुर रेलवे स्टेशन (Belapur Railway Station) है. जो लोग यहां रहते हैं, या रोजाना इस स्टेशन से सफर करते हैं, उन्हें इस जगह के बारे में अच्छे से जानकारी है, लेकिन नए यात्री के लिए ये जगह काफी हैरानी पैदा करती है.
नए लोगों का चकरा जाता है सर
दरअसल, कुछ ट्रेनें ऐसी हैं जो श्रीरामपुर रेलवे स्टेशन पर आगमन करती हैं और यहीं से प्रस्थान भी करती हैं. ठीक इसी तरह, कुछ ऐसी ट्रेनें भी हैं जो बेलापुर पर आगमन करती हैं और यहीं से प्रस्थान भी करती हैं. अब दोनों रेलवे स्टेशन पटरियों के अगल बगल में हैं तो यहां आने वाले नए लोग इस बात को लेकर कन्फ्यूज हो जाते हैं कि उन्हें ट्रेन कहां से पकड़नी है.
बेहद छोटा है बेलापुर रेलवे स्टेशन
बेलापुर रेलवे स्टेशन बेहद ही छोटा है, यह मध्य रेलवे नेटवर्क पर महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले का एक रेलवे स्टेशन है. ये शिरडी रेलवे स्टेशन से तकरीबन 37 किमी की दूरी पर स्थित है. इस स्टेशन में एक नॉन एसी रिटायरिंग रूम भी है. हालांकि इसका रख-रखाव अच्छी तरह से नहीं किया जाता है। भले ही इस स्टेशन का नाम बेलापुर है,लेकिन यह श्रीरामपुर नाम के शहर में स्थित है। कुल मिला कर श्रीरामपुर और बेलापुर महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में दो अलग-अलग रेलवे स्टेशन हैं, लेकिन एक ही ट्रैक के विपरीत दिशा में स्थित हैं।
ये स्टेशन भी है बेहद अनोखा
भारत में एक ऐसा भी स्टेशन है, जहां पर 2 राज्य के बॉर्डर जुड़ते हैं. स्टेशन का आधा हिस्सा गुजरात में तो आधा हिस्सा महाराष्ट्र में. नवापुर रेलवे स्टेशन गुजरात और महाराष्ट्र के बॉर्डर पर है. दो राज्यों में बंटे इस अनोखे नवापुर रेलवे स्टेशन पर चार अलग अलग भाषाओं में रेल यात्रियों को सूचना दी जाती है. यहां हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती और मराठी में अनाउंसमेंट होता है.