Urfi Javed: मनोरंजन जगत का एक ऐसा नाम है, Urfi Javed जो कुछ भी करें लेकिन चर्चा में बना रहता है। वह सोशल मीडिया पर अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। इतना ही नहीं, उर्फी अपनी बातों को बिंदास होकर रखती हैं।उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही छा जाती है। वह अपने आउटफिट की वजह से अक्सर ट्रोल होती हैं लेकिन वह ट्रोल्स को करारा जवाब भी देती हैं। इसी क्रम में हाल ही में सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला उर्फी जावेद को थप्पड़ मारने की धमकी देती नजर आ रही हैं। अब हाल ही में उर्फी जावेद ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें एक बार फिर उर्फी जावेद ने बेबाक और बिंदास अंदाज से एक महिला को सोशल मीडिया पर मुंहतोड़ जवाब दिया है।
उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर उस महिला का यूट्यूब वीडियो साझा किया है, जिसमें वह उनकी घड़ियों से बनी एक ड्रेस दिखाती है। महिला उर्फी के लिए कहती है कि यह लड़की कहीं पर भी मिली तो उसे थप्पड़ मारेगी और सीधा पुलिस स्टेशन जाना पड़ेगा। महिला ने आगे कहा कि उर्फी के खिलाफ मौलानाओं को फतवा जारी करना चाहिए और पुलिस को उसे गिरफ्तार करना चाहिए। उर्फी इसपर जवाब देते हुए लिखती हैं, ‘इस महिला ने कुछ दिनों पहले मुझे फोन किया था और कहा था कि वो मेरी मदद करना चाहती है। मुझे बस इतना करना था कि उस लेडी को मीडिया के सामने लेके जाना है और बताना है कि उसने मेरी हेल्प की है। मैंने मना कर दिया क्योंकि मुझे इसकी जरूरत नहीं है।’
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उर्फी जावेद लिखाती हैं, ‘मीडिया के सामने जाने के लिए मेरे कपड़े ठीक थे, अभी जब मैंने मीडिया अटेंशन नहीं दिया तो मेरे कपड़े खराब हो गए। तुम मुझे मारोगी? तुम चाहे जो हो मुझे मारके दिखाओ।’
इसके बाद भी उर्फी जावेद रुकी नहीं उन्होंने कहा, ‘हां यार बहुत गंभीर मसला है ये लेकिन तब मुझे फोन क्यों किया? तब अटेंशन नहीं दिया तो सोचा अब क्या करूं। चलो यार ले लो अटेंशन तुम भी। पॉलिटिशियन बनना चाहती हो। इन सबके बीच क्या आपको पता है कि अंधेरी में ज्यादातर क्लब ने उन्हें बैन कर रखा है? क्योंकि… लाखों रेप केस पड़े हुए हैं, लाखों घरेलू हिंसा के केस पड़े हैं लेकिन यह जरूरी है कि उर्फी ने क्या पहन रखा है और उसके खिलाफ लोगों को भड़काया जाए। आंटी आप बुलाओ पुलिस पर पार्टी तो यूं हीं चलेगी।’