दुनिया में कई अजीबो गरीब जगहें मौजूद हैं। इनमें कुछ जगहें बेहद रहस्यमयी और अनोखी हैं, जिनके बारे में जानकर लोगों को यकीन नहीं होता है। आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने वाले हैं, जहां पर जाने वाले कभी लौटकर वापस नहीं आए। इस जगह पर कई लोगों की रहस्मयी मौत हो चुकी है, जिसकी वजह से यहां पर किसी को जाने नहीं दिया जाता है। इस इलाके में रहने वाले लोग पर्यटकों को पहले ही सावधान कर देते हैं कि कुछ भी हो जाए आप इसके करीब ना जाएं.
यह रहस्यमयी मंदिर तुर्की के प्राचीन शहर हेरापॉलिस में स्थित है। यहां के लोग इस शहर में मौजूद एक मंदिर को नर्क का दरवाजा कहते हैं यहां रहने वाले लोग बताते हैं कि यहां स्थित मंदिर के बाहर एक दरवाजा है, जो असल में नरक का दरवाजा है। इसके पास जाते ही इंसान की मौत हो जाती है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस दरवाजे के पास जाने पर इंसान ही नहीं, बल्कि जानवारों की भी मौत हो जाती है।
रहस्यमयी मंदिर के दरवाजे को द गेट ऑफ हेल यानी नर्क का दरवाजा कहा जाता है। यहां के लोगों के बीच मान्यता है कि ग्रीको-रोमन काल के दौरान इस मंदिर में एक शख्स रहता था, जिसका सिर कलम कर दिया गया था। इसकी वजह का आज तक पता नहीं चला और वह इस मंदिर में अभी भी मौजूद है। इसकी वजह से वह यहां वाले लोगों को मार देता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मंदिर में ग्रीक देवता रहते हैं। जब वह सांस छोड़ते हैं, तो दरवाजे के पास खड़े लोगों की मौत हो जाती है। इसके अलावा यहां पर कई झरने भी मौजूद हैं जिसमें नहाने से इंसान को रोगों से छुटकारा मिल जाता है।
क्या कहते हैं वैज्ञानिक
वैज्ञानिकों की इसे लेकर अलग राय है। उनका कहना है कि इस मंदिर के नीचे कार्बन डायऑक्साइड समेत कई जहरीली गैस हैं, जो भारी मात्रा में बाहर निकलती रहती हैं। यही वजह है कि जब भी कोई जीवित इंसान, पशु पक्षी या फिर कीड़ा मकोड़ा इसके नजदीक पहुंचता है तो उसकी मौत हो जाती है.
दरअसल, किसी भी इंसान के लिए 10% कार्बन डाइऑक्साइड गैस ही मौत की वजह बन सकता है. जबकि, वैज्ञानिकों की मानें तो इस मंदिर के अंदर कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा 91 फ़ीसदी है. यही वजह है कि जैसे ही कोई जीवित चीज इसके नजदीक जाती है वह दम तोड़ देती है