Diesel Cars: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में सीएनजी (CNG) और इलेक्ट्रिक कारों (EV) की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है. लेकिन इसके बावजूद अब भी ज्यादातर लोग पेट्रोल या डीजल कार (Petrol and Diesel Cars) खरीदना ही पसंद कर रहे हैं. भारतीय बाजार में दोनों फ्यूल ऑप्शन के साथ कई गाड़ियां मौजूद हैं. पेट्रोल या डीजल कार खरीदने वाले कुछ लोगों का मानना है कि पेट्रोल कार ज्यादा बेहतर होती हैं, तो कई लोग सोचते हैं डीजल गाड़ी ज्यादा दमदार होती हैं. हालांकि, डीजल गाड़ियों को खरीदने के पीछे सबसे बड़ी वजह ये है कि इसका माइलेज ज्यादा रहता था और इंजन भी दमदार होता था. हालांकि, अब मामले में पेट्रोल से चलने वाली कारें भी काफी बेहतर हो गई हैं. अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो फिलहाल बाजार में कई सस्ती डीजल कारें उपलब्ध हैं.
कम कीमत में कई कंपनियों की ओर से बेहतरीन डीजल कारों को ऑफर किया जाता है। बजट के साथ ही अगर आपको प्रीमियम लुक और फीचर्स वाली कार चाहिए। तो हम आपको इस खबर में ऐसी ही पांच डीजल कारों की जानकारी दे रहे हैं, जिनकी कीमत दस लाख रुपये या उससे कम है।
टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz)
टाटा मोटर्स की ओर से प्रीमियम हैचबैक के तौर पर अल्ट्रोज को ऑफर किया जाता है। अपने सेगमेंट में यह कार मारुति बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा जैसी कारों को कड़ी चुनौती देती है। बेहतरीन लुक्स के साथ ही इसमें कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी में भी यह कार काफी दमदार है। इसकी कीमत की शुरूआत 7.99 लाख रुपये से हो जाती है।
महिंद्रा एक्सयूवी 300 (Mahindra XUV300)
महिंद्रा की ओर से एक्सयूवी300 को भी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इसका सीधा मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, किआ सोनेट जैसी एसयूवी के साथ होता है। इस एसयूवी को 9.90 लाख रुपये की शुरूआती कीमत के साथ घर लाया जा सकता है।
किआ सोनेट (Kia Sonnet)
किआ की ओर से सोनेट को भी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। एसयूवी में पेट्रोल के साथ ही डीजल इंजन का विकल्प भी दिया जाता है। इसकी कीमत की शुरूआत 9.95 लाख रुपये की एक्स शोरुम कीमत के साथ हो जाती है।
महिंद्रा बोलेरो नियो (Mahindra Bolero Neo)
महिंद्रा की ओर से बोलेरो नियो को भी डीजल इंजन के साथ ऑफर किया जाता है। इसमें मिलने वाले डीजल इंजन से एसयूवी को 73.5 किलोवॉट की पावर मिलती है। वहीं फीचर्स के तौर पर इसमें माइक्रो हाइब्रिड, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एबीएस, ईबीडी, एयरबैग, क्रूज कंट्रोल, ब्लू सेंस एप मिलते हैं। इसकी कीमत की शुरूआत 9.62 लाख रुपये से हो जाती है।
महिंद्रा थार (Mahindra Thar)
महिंद्रा की ओर से कॉम्पैक्ट एसयूवी के तौर पर थार को ऑफर किया जाता है। इस एसयूवी को सबसे ज्यादा युवा वर्ग पसंद करता है। इसमें फोर व्हील ड्राइव के साथ ही रियर व्हील ड्राइव का विकल्प भी मिलता है। इसकी कीमत की शुरूआत भी 10.54 लाख रुपये से हो जाती है।