Whatsapp: मेटा के अधीन आने वाले इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप का करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में लोग इस एप के जरिए चैटिंग, अहम दस्तावेज और कई निजी जानकारियों को भी शेयर करते हैं। है। मगर लोग अ्क्सर अपने फोन को बदलते हैं तो उनके सामने एक बड़ी परेशानी होती है कि वह अपने कीमती डेटा को कैसे नए फोन में ट्रांसफर करें।
व्हाट्सएप चैट हिस्ट्री ट्रांसकर करने का आसान तरीका
व्हाट्सएप की चैट हिस्ट्री को एक क्यूआर कोड स्कैन करके नए फोन में ट्रांसफर किया जा सकता है। इसमें मैसेज, मीडिया फाइल्स, दस्तावेज, लिंक, वीडियो पेमेंट मैसेज और कॉल हिस्ट्री भी ट्रांसफर हो जाता है।
व्हाट्सएप चैट हिस्ट्री को एंड्रॉयड डिवाइस में करें ट्रांसफर
- अपने पुराने फोन में व्हाट्सएप को ओपन करें।
- व्हाट्सएप की सेटिंग में जाएं।
- फिर चैट्स में जाकर ट्रांसफर चैट्स में जाएं और स्टार्ट पर क्लिक करें।
- इसके बाद नए फोन में उसी नंबर से व्हाट्सएप नंबर खोलें
- फोन से स्टार्ट पर जाकर ट्रांसफर चैट्स पर क्लिक करें।
- आपकी मंजूरी देने के बाद क्यूआर कोड आ जाएगा। इसके बाद पुराने फोन के जरिए क्यूआर कोड स्कैन करें।
- ट्रांसफर पूरा होने के बाद डन बटन पर क्लिक करें।