प्रमुख कॉलर आईडी एप Truecaller ने अपना एक नया फीचर पेश किया है। Truecaller के इस फीचर को लाइव कॉलर आईडी (Iive caller ID) नाम दिया गया है। कंपनी के एक बयान के मुताबिक उसके पास फिलहाल 38 मिलियन यानी 3.8 करोड़ यूजर्स हैं।
Truecaller के एंड्रॉयड एप पर अनजान नंबर से आने वाले कॉल पर Truecaller एप कॉलर के नाम और लोकेशन की जानकारी देता है, लेकिन आईफोन पर यह Truecaller के इस्तेमाल का अंदाज बदलने जा रहा है। iPhone पर Truecaller के साथ किसी कॉलर की पहचान जानने के लिए सिरी को एक्टिव करना होता है। इसके लिए सिरी को एक्टिव करने के बाद Hey Siri, Search Truecaller कमांड देना होगा और उसे बाद स्क्रीन पर लाइव कॉलर आईडी दिखेगी।
Truecaller Live Caller ID में भी एक पेंच है कि यह एक प्रीमियम फीचर है यानी इसके लिए आपको पैसे देने होंगे। भारत में TrueCaller के दो प्रीमियम प्लान हैं जिनमें एक प्रीमियम है जिसकी मासिक कीमत 179 रुपये है और दूसर गोल्ड है जिसकी कीमत 529 रुपये प्रति महीना है। गोल्ड प्लान की वार्षिक कीमत 5,000 रुपये है।
Truecaller को लेकर कई बार हंगामा भी हुआ है। इस पर आरोप है कि लोगों की इजाजत के बिना यह उनका नंबर और नाम जैसे डाटा हासिल करता है।
मिलेगी स्पैम नंबर पर कमेंट करने की सुविधा
ट्रूकॉलर ने आगे बताया कि अपडेशन के बाद अब आईफोन यूजर्स को स्पैम नंबर देखने और उसपर कमेंट करने की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही SMS फिल्टर को भी अपग्रेड किया गया है।