स्मार्टफोन खरीदने की कर रहे प्लानिंग, तो यह खबर आपके लिए, Samsung के महंगे फोन्स पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट

0
312

नई दिल्ली। अगर आप एक बेहतरीन स्मार्टफोन लेने की योजना बना रहे है तो, कुछ दिन रुक जाइए। ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट  फ्लिपकार्ट पर 3 मई से Big Saving Days सेल शुरू होने जा रही है, जो कि 9 मई तक चलेगी। इस ऑफर में आपको सैमसंग के प्रीमियम फोन बड़े ही कम प्राइज में मिलने वाले है। तो चलिए आपको बताते है इस शानदार ऑफर के बारे में।


फ्लिपकार्ट ने खुलासा किया है कि इस डील में आपको सैमसंग गैलेक्सी S23 सिर्फ 44 हजार 999 रुपये में मिलेगा। सैमसंग का यह फोन पिछले साल ही लॉन्च हुआ था, जो कि क्वालकॉम स्रैपड्रेगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है। 

153404Samsung Galaxy S23 6


इस ऑफर में मिलने वाला अगला फोन Samsung Galaxy S23 FE है, जो कि बिग सेविंग डेज सेल में आपको सिर्फ और सिर्फ 23 हजार रुपये में मिलने वाला है। हालांकि फ्लिपकार्ट ने इसकी सटीक कीमत नहीं बताई है, लेकिन एक हिंट जरूर दिया है। सेल में आपको यह फोन 39 हजार 999 रुपये या फिर इससे कम में मिल सकता है। 

147405levant feature nbsp 5

इस सेल में आपको Samsung Galaxy F34 5G स्मार्टफोन 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ सिर्फ 12 हजार 999 रुपये में मिलेगा। अगर खरीदार फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन का यूज करते हैं तो इस पर आपको 5 फीसदी कैशबैक भी मिलेगा। 

197839samsung

Samsung Galaxy F14 5G पर भी आपको तगड़ा डिस्काउंट मिलने वाला है। इस फोन को आप 9 हजार 499 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके साथ ही फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन से फोन की प्रभावी कीमत 9 हजार 25 रुपये रह जाती है।  

164863samsung galaxy f14